भागलपुर: शहर के दो निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक ग्लोकल अस्पताल और सिटी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है. दोनों हॉस्पिटल 16 बेड कोरोना के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. यहां आईसीयू की भी व्यवस्था है.
ग्लोकल हॉस्पिटल में 13 बेड जबकि सिटी हॉस्पिटल में 3 बेड कोविड मरीजों के लिए रखे गए हैं. दोनों निजी अस्पतालों में जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित दर पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बैठक बुलाई गई थी. बैठक में शहर के सभी बड़े अस्पताल शामिल रहे. उन्होंने विभिन्न कारणों से कोरोना वायरस का इलाज करने से मना कर दिया. जबकि शहर के 2 अस्पताल इसके लिए तैयार हुए. जिसके बाद हमने उन्हें सरकार की गाइडलाइन और शुल्क बताया. वहां इलाज शुरू कर दिया गया है.
सरकार ने जारी की गाइडलाइन
बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसे श्रेणी बांटा गया है. प्रथम श्रेणी में पटना जैसे शहर हैं. जबकि दूसरे श्रेणी में भागलपुर शामिल है. उसी के हिसाब से भागलपुर में निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज पर शुल्क लिया जाएगा. दोनों निजी अस्पतालों में आईसीयू, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है.