ETV Bharat / state

लॉकडाउन का बड़ा असर, भागलपुर में कोरोना रिकवरी रेट पहुंचा 90.82%

लॉकडाउन के दौरान राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है. जबकि स्वास्थ होने वालों की संख्या और रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है. भागलपुर में भी रिकवरी रेट बढ़ कर 90.82% हो गई है.

author img

By

Published : May 15, 2021, 10:55 PM IST

bhagalpur corona recovery rate
bhagalpur corona recovery rate

भागलपुर: पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर जिले में 455 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही जिले में शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1743 हो गई है. रिकवरी रेट बढ़ कर 90.82% हो गई, जबकि 37 दिन बाद महज शुक्रवार को 86 पॉजिटिव मरीज मिले थे. हालांकि शनिवार को यह बढ़कर 361 पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- मौसमी ने सकारात्मक रहकर दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवल पहुंच गया था 70

राहत की खबर
बिहार में रिकवरी प्रतिशत 86.63 है. वहीं, जिले का पॉजिटिव रेट भी गिरकर 2.4 पर आ गया है. इस दौरान जिले में 3500 लोगों की जांच हुई. जिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23949 हो गयी है.अबतक 240 की मौत हुई है. विगत 10 दिनों में बिहार में कोरोना संक्रमित के दर 14.04% से घटकर 6.7 हो गई है. 5 मई के पहले तक राज्य में 1 दिन में 15,000 से लेकर 13 हजार संक्रमित मरीज मिल रहे थे. 5 मई को लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद तीसरे दिन से नए मामले कम होने लगे. 5 मई को 1 दिन में 14,836 नए संक्रमित मरीज मिले थे.

लॉकडाउन का बड़ा असर,
लॉकडाउन का बड़ा असर,

''लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ाया जाना चाहिए था. जिससे संक्रमण की दर को पूरी तरह से शून्य किया जा सके. लोग अब भी लापरवाह बने हुए हैं. सब्जी बाजार में अधिकतर लोग सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिना सुरक्षा के घूमते नजर आ रहे हैं. भीड़ लगाकर सब्जी खरीद रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान जांच का दायरा बढ़ा है. संक्रमित मरीजों को चिन्हित कर समय से इलाज शुरू किया गया है. यही वजह है कि संक्रमण दर लगातार घटता जा रहा है.''- डॉ उमेश शर्मा, सिविल सर्जन

रिकवरी रेट में इजाफा
बिहार में शनिवार को 24 घंटे 110172 सैम्पल की जांच हुई है. जिसमें 7336 पॉजेटिव मिले हैं, जबकि आज में भागलपुर 361 मरीज मिले जिसके साथ ही संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 1743 हो गई है. भागलपुर जिले में अब तक 21966 मरीजों ने कोरोना को हराया है.

भागलपुर: पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर जिले में 455 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही जिले में शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1743 हो गई है. रिकवरी रेट बढ़ कर 90.82% हो गई, जबकि 37 दिन बाद महज शुक्रवार को 86 पॉजिटिव मरीज मिले थे. हालांकि शनिवार को यह बढ़कर 361 पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- मौसमी ने सकारात्मक रहकर दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवल पहुंच गया था 70

राहत की खबर
बिहार में रिकवरी प्रतिशत 86.63 है. वहीं, जिले का पॉजिटिव रेट भी गिरकर 2.4 पर आ गया है. इस दौरान जिले में 3500 लोगों की जांच हुई. जिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23949 हो गयी है.अबतक 240 की मौत हुई है. विगत 10 दिनों में बिहार में कोरोना संक्रमित के दर 14.04% से घटकर 6.7 हो गई है. 5 मई के पहले तक राज्य में 1 दिन में 15,000 से लेकर 13 हजार संक्रमित मरीज मिल रहे थे. 5 मई को लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद तीसरे दिन से नए मामले कम होने लगे. 5 मई को 1 दिन में 14,836 नए संक्रमित मरीज मिले थे.

लॉकडाउन का बड़ा असर,
लॉकडाउन का बड़ा असर,

''लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ाया जाना चाहिए था. जिससे संक्रमण की दर को पूरी तरह से शून्य किया जा सके. लोग अब भी लापरवाह बने हुए हैं. सब्जी बाजार में अधिकतर लोग सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिना सुरक्षा के घूमते नजर आ रहे हैं. भीड़ लगाकर सब्जी खरीद रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान जांच का दायरा बढ़ा है. संक्रमित मरीजों को चिन्हित कर समय से इलाज शुरू किया गया है. यही वजह है कि संक्रमण दर लगातार घटता जा रहा है.''- डॉ उमेश शर्मा, सिविल सर्जन

रिकवरी रेट में इजाफा
बिहार में शनिवार को 24 घंटे 110172 सैम्पल की जांच हुई है. जिसमें 7336 पॉजेटिव मिले हैं, जबकि आज में भागलपुर 361 मरीज मिले जिसके साथ ही संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 1743 हो गई है. भागलपुर जिले में अब तक 21966 मरीजों ने कोरोना को हराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.