ETV Bharat / state

भागलपुर: JLNMCH से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज लौटा वापस, पूछताछ जारी - The absconding Corona positive patient came back

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गया. लेकिन बुधवार को वापस आ गया. बताया जाता है कि उसके बारे में सूचना प्रसारित कर दिए जाने से उसके गांव के लोगों ने उसे गांव में प्रवेश नहीं करने दिया. वहीं, अस्पताल प्रशासन उससे पूछताछ कर रहा है.

Corona positive patient absconding from JLNMCH returned
JLNMCH से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज आया वापस
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:32 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:55 PM IST

भागलपुर: जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं, फरार मरीज खुद ही बुधवार की शाम को वापस अस्पताल लौट गया. कोरोना मरीज के वापस लौट जाने से अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

बता दें कि ये कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के शाहकुंड प्रखंड के दासपुर गांव का रहने वाला है. इस मरीज के वापस आने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. वो तो किन-किन लोगों से मिला और कैसे अपने गांव तक पहुंचा था इसकी जानकारी ली जा रही है.

कोरोना मरीज को गांव में नहीं करने दिया गया प्रवेश
बताया जा रहा है कि अस्पताल से फरार होने के बाद मरीज अपने गांव में प्रवेश नहीं कर सका. क्योंकि फरार होते ही समाचार चैनल और अन्य माध्यम से उसकी सूचना प्रसारित कर दी गई. जिस वजह से गांव के लोग चौकन्ने हो गए थे. जब युवक गांव पहुंचा तो उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया और वहीं से उन्हें वापस लौटा दिया.

'मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की होगी जांच'
कोरोना तवार्ड के नोडल अधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि फरार मरीज से पूछताछ की जा रही है. उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जाएगी. वहीं, इसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. इसके अलावे अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि मरीज के वापस लौट आने पर उसे फिर से भर्ती कर लिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है. सभी का जांच के लिए सैंपल भी लिया जाएगा.

डिप्रेशन के कारण भागा था मरीज
बता दें कि फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज भागलपुर के शाहकुंड का रहने वाला है और वो 24 मई को दिल्ली से वापस लौटा था. जिसके बाद उसे भागलपुर के अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. वहीं, 28 मई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. जहां लगातार दो और पॉजिटिव मरीज के आने के बाद वो काफी डिप्रेशन में आ गया और अस्पताल से फरार हो गया.

भागलपुर: जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं, फरार मरीज खुद ही बुधवार की शाम को वापस अस्पताल लौट गया. कोरोना मरीज के वापस लौट जाने से अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

बता दें कि ये कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के शाहकुंड प्रखंड के दासपुर गांव का रहने वाला है. इस मरीज के वापस आने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. वो तो किन-किन लोगों से मिला और कैसे अपने गांव तक पहुंचा था इसकी जानकारी ली जा रही है.

कोरोना मरीज को गांव में नहीं करने दिया गया प्रवेश
बताया जा रहा है कि अस्पताल से फरार होने के बाद मरीज अपने गांव में प्रवेश नहीं कर सका. क्योंकि फरार होते ही समाचार चैनल और अन्य माध्यम से उसकी सूचना प्रसारित कर दी गई. जिस वजह से गांव के लोग चौकन्ने हो गए थे. जब युवक गांव पहुंचा तो उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया और वहीं से उन्हें वापस लौटा दिया.

'मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की होगी जांच'
कोरोना तवार्ड के नोडल अधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि फरार मरीज से पूछताछ की जा रही है. उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जाएगी. वहीं, इसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. इसके अलावे अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि मरीज के वापस लौट आने पर उसे फिर से भर्ती कर लिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है. सभी का जांच के लिए सैंपल भी लिया जाएगा.

डिप्रेशन के कारण भागा था मरीज
बता दें कि फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज भागलपुर के शाहकुंड का रहने वाला है और वो 24 मई को दिल्ली से वापस लौटा था. जिसके बाद उसे भागलपुर के अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. वहीं, 28 मई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. जहां लगातार दो और पॉजिटिव मरीज के आने के बाद वो काफी डिप्रेशन में आ गया और अस्पताल से फरार हो गया.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.