ETV Bharat / state

भागलपुर में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 125 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित - covid-19

भागलपुर में 24 घंटे में 125 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से भागलपुर पूरे बिहार में कोरोना मामले में दूसरे नं. पर पहुंच गया है. भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1259 पर पहुंच गया है.

Bhagalpur
BhagalpurBhagalpur
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:38 AM IST

भागलपुरः जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 125 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भागलपुर के आंकड़े 1259 हो गए हैं. वहीं बिहार में कोरोना संक्रमित मामले में भागलपुर दूसरे नं. पर है.

कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार पूरे देश में काफी तेज हो गई है. साथ ही साथ बिहार में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1259 पर पहुंच गया है. जिले में कुल 555 एक्टिव केस है, जबकि 691 संक्रमित मरीज ठीक होकर जा चुके हैं और 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है.

24 घंटे में 125 नए कोरोना संक्रमित केस
बता दें कि जिले में लॉकडाउन को लेकर जिला पदाधिकारी ने 8 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसमें 9 तारीख से लेकर 16 तारीख की सुबह तक का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी, ताकि कोविड-19 के संक्रमण के रफ्तार पर लगाम लग सके. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद आंकड़े में कोई फर्क नहीं हुआ. लगातार संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए अनुशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना वायरस का बढ़ रहा प्रकोप
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है की कोई भी महकमा इससे अछूता नहीं रहा है. जिला पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 8 तारीख को समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पत्रकार भी शामिल हुए थे. जहां डीएम प्रणव कुमार कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद कई पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए थे.

भागलपुरः जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 125 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भागलपुर के आंकड़े 1259 हो गए हैं. वहीं बिहार में कोरोना संक्रमित मामले में भागलपुर दूसरे नं. पर है.

कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार पूरे देश में काफी तेज हो गई है. साथ ही साथ बिहार में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1259 पर पहुंच गया है. जिले में कुल 555 एक्टिव केस है, जबकि 691 संक्रमित मरीज ठीक होकर जा चुके हैं और 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है.

24 घंटे में 125 नए कोरोना संक्रमित केस
बता दें कि जिले में लॉकडाउन को लेकर जिला पदाधिकारी ने 8 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसमें 9 तारीख से लेकर 16 तारीख की सुबह तक का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी, ताकि कोविड-19 के संक्रमण के रफ्तार पर लगाम लग सके. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद आंकड़े में कोई फर्क नहीं हुआ. लगातार संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए अनुशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना वायरस का बढ़ रहा प्रकोप
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है की कोई भी महकमा इससे अछूता नहीं रहा है. जिला पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 8 तारीख को समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पत्रकार भी शामिल हुए थे. जहां डीएम प्रणव कुमार कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद कई पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.