ETV Bharat / state

भागलपुरः कोरोना को लेकर नियंत्रण कक्ष तैयार, समस्या हो तो करें संपर्क होगा समाधान

जिले के सभी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भी जांच के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. कोरोनावायरस वाले मरीजों का ऑन डिमांड निशुल्क एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 1:01 AM IST

भागलपुर: राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण मरीजों का तेजी से इलाज के लिए निर्धारित सभी कोरोना अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की निगरानी की जिम्मेदारी आईएएस और आईपीएस अधिकारी को दी है. भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और सदर हॉस्पिटल के साथ-साथ जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल और प्रखंड में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी के लिए भागलपुर के नौलक्खा स्थित मेडिकल कॉलेज में नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है. नियंत्रण कक्ष मे दो प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस के साथ 2 वरीय उप समाहर्ता को लगाया गया है. ये अधिकारी जिले के सभी अस्पतालों में कोरोनावायरस और उसके मरीज की उचित देखभाल और इलाज पर नजर रखेंगे.

किसी भी तरह की कोई शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान किया जाएगा. ये अधिकार जिले के भागलपुर, नवगछिया, सुल्तानगंज और कहलगांव में कोरोनावायरस से संबंधित समस्या का निदान करेंगे. जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. सभी आइसोलेशन सेंटर और कोरोनावायरस के लिए नामित अस्पतालों में सारी सुविधा दी जा रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना के तर्ज पर जिले में सभी प्रखंड के अस्पतालों में कोरोनावायरस एंटीजेन टेस्ट शुरू किया जाएगा. सभी जगह पर्याप्त टेस्टिंग किट, विशेष रूप से एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध करा दिए गए हैं. अब सिंप्टोमेटिक लोग जिले के जिस स्वास्थ्य संस्थान में अपना टेस्ट कराना चाहेंगे, उनका ऑनडिमांड टेस्ट किया जाएगा.

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अपर समाहर्ता अमूल्य रत्न कोविड-19 को लेकर नियुक्त ने बताया कि यदि कोई मरीज शिकायत करता है, उसकी शिकायत का निवारण करने के लिए जिस भी अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा, यदि वह अधिकारी मरीज की समस्या का समाधान नहीं करता है तो उस अधिकारी के ऊपर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. उसकी लापरवाही की सूचना वरीय अधिकारी को दिया जाएगा.

जिले के सभी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भी जांच के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. कोरोनावायरस वाले मरीजों का ऑन डिमांड निशुल्क एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी.

जारी किया गया अधिकारियों का फोन नंबर
कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम और चिकित्सा सुविधा को दुरुस्त करने के लिए भागलपुर के मेडिकल कॉलेज में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नंबर भी जारी किया गया है.

ट्रेनी आईएएस और आईपीएस दीपक मिश्र, भारत सोनी और अमूल्य रत्न की सुबह 6 बजे से 2 बजे तक तैनाती की गई है. जबकि त्रिलोकी नाथ सिंह को दोपहर 2 बजे से रात के 10 बजे तक तैनात किया गया है. उसी तरह अमित कुमार को रात 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक तैनात किया गया है.

आईएएस दीपक कुमार मिश्रा - 94 3029 5067
आईपीएस भारत सोनी - 9430 995081
अमूल्य रत्न - 9430 9950 79
त्रिलोकी नाथ सिंह - 9430 9950 82

भागलपुर: राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण मरीजों का तेजी से इलाज के लिए निर्धारित सभी कोरोना अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की निगरानी की जिम्मेदारी आईएएस और आईपीएस अधिकारी को दी है. भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और सदर हॉस्पिटल के साथ-साथ जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल और प्रखंड में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी के लिए भागलपुर के नौलक्खा स्थित मेडिकल कॉलेज में नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है. नियंत्रण कक्ष मे दो प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस के साथ 2 वरीय उप समाहर्ता को लगाया गया है. ये अधिकारी जिले के सभी अस्पतालों में कोरोनावायरस और उसके मरीज की उचित देखभाल और इलाज पर नजर रखेंगे.

किसी भी तरह की कोई शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान किया जाएगा. ये अधिकार जिले के भागलपुर, नवगछिया, सुल्तानगंज और कहलगांव में कोरोनावायरस से संबंधित समस्या का निदान करेंगे. जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. सभी आइसोलेशन सेंटर और कोरोनावायरस के लिए नामित अस्पतालों में सारी सुविधा दी जा रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना के तर्ज पर जिले में सभी प्रखंड के अस्पतालों में कोरोनावायरस एंटीजेन टेस्ट शुरू किया जाएगा. सभी जगह पर्याप्त टेस्टिंग किट, विशेष रूप से एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध करा दिए गए हैं. अब सिंप्टोमेटिक लोग जिले के जिस स्वास्थ्य संस्थान में अपना टेस्ट कराना चाहेंगे, उनका ऑनडिमांड टेस्ट किया जाएगा.

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अपर समाहर्ता अमूल्य रत्न कोविड-19 को लेकर नियुक्त ने बताया कि यदि कोई मरीज शिकायत करता है, उसकी शिकायत का निवारण करने के लिए जिस भी अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा, यदि वह अधिकारी मरीज की समस्या का समाधान नहीं करता है तो उस अधिकारी के ऊपर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. उसकी लापरवाही की सूचना वरीय अधिकारी को दिया जाएगा.

जिले के सभी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भी जांच के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. कोरोनावायरस वाले मरीजों का ऑन डिमांड निशुल्क एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी.

जारी किया गया अधिकारियों का फोन नंबर
कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम और चिकित्सा सुविधा को दुरुस्त करने के लिए भागलपुर के मेडिकल कॉलेज में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नंबर भी जारी किया गया है.

ट्रेनी आईएएस और आईपीएस दीपक मिश्र, भारत सोनी और अमूल्य रत्न की सुबह 6 बजे से 2 बजे तक तैनाती की गई है. जबकि त्रिलोकी नाथ सिंह को दोपहर 2 बजे से रात के 10 बजे तक तैनात किया गया है. उसी तरह अमित कुमार को रात 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक तैनात किया गया है.

आईएएस दीपक कुमार मिश्रा - 94 3029 5067
आईपीएस भारत सोनी - 9430 995081
अमूल्य रत्न - 9430 9950 79
त्रिलोकी नाथ सिंह - 9430 9950 82

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.