ETV Bharat / state

जनवरी से शुरू हो जाएगा मुंगेर-मिर्जा चौकी फोर लेन सड़क का निर्माण - मुंगेर और मिर्जाचौकी के बीच फोरलेन का निर्माण

मुंगेर और मिर्जाचौकी के बीच बनने वाले फोरलेन को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण को लेकर सरकार ने टेंडर भी जारी कर दिया है.

भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:43 AM IST

भागलपुर: मुंगेर और मिर्जाचौकी के बीच 125 किलोमीटर बनने वाले फोरलेन के लिए भागलपुर में जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से किया जा रहा है. इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जनवरी से शुरू हो जाएगा. सरकार ने इसका टेंडर भी पहले जारी कर दिया है. 125 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 3675 करोड़ खर्च किए आएंगे. वहीं केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने यह राशि आवंटित कर दी है.

700 मीटर तक नहीं होगी कोई भी आबादी
ग्रीन एरिया में बनने वाले इस सड़क के 700 मीटर के दायरे में कोई भी आबादी नहीं होगी. सड़क के दोनों ओर इस क्षेत्र में पौधारोपण किया जाएगा. पहले चरण में मुंगेर से सुल्तानगंज से देवघर चौराहा तक 41 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए मंत्रालय ने 1320 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति दी है. यह निर्माण कार्य मुंगेर से शुरू किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में सुल्तानगंज से घोघा जंक्शन के बीच 42 किलोमीटर तक सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने 1090 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. तीसरे चरण में घोघा से मिर्जाचौकी के बीच 42 किलोमीटर सड़क निर्माण में 1250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

देखें रिपोर्ट.

बनाए जा रहे 27 वाटर बॉक्स
मिर्जाचौकी से मुंगेर के बीच पांच जगहों पर रेल ओवरब्रिज और पानी निकासी के लिए 27 वाटर बॉक्स बनाए जाएंगे. 10 किलोमीटर सड़क स्थाई बाईपास में मिलेगी. सड़क निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की निगरानी में होगी. भूमि अधिग्रहण का कार्य साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. लगभग 11 किलोमीटर 4 लेन स्थायी बाईपास से होकर गुजरेगी.

जिले में जितने भी परियोजना में काम किए जाने हैं जिसमें जमीन संबंधी जो भी कार्रवाई बचा है उसमें कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन-जिन परियोजना में जो भी जमीन बाधा बनकर सामने आई है, उसे दूर करने के लिए तत्परता के साथ काम किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन पिरयोजना में जमीन चाहिए उस परियोजना के लिए जमीन का ट्रांसफर भी ससमय किया जा रहा है. -प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
121 गांव के जमीन का किया जा रहा अधिग्रहण जिले के 89 राजस्व गांव का जमीन अधिग्रहण किया जाना है. पथ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बीते 12 जनवरी 2017 को इस रास्ते में आने वाले गांवों की अधिसूचना जारी की. इसके बाद जमीन अधिग्रहण को लेकर पत्र 3ए का प्रकाशन 2019 में किया गया. फोरलेन के लिए 121 गांव के जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण

लोगों को जाम से मिली मुक्ति
भागलपुर जिले के 89 और मुंगेर जिले के 32 गांव की जमीन अधिग्रहण की जा रही है. झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली इस सड़क के बनने से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी. उद्योग और कारोबार के लिए भी दूसरे राज्यों के लोग आसानी से भागलपुर आ सकेंगे. फोरलेन सड़क जिले के सुल्तानगंज, नाथनगर सबौर, गोराडीह कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड होकर गुजरेगी. छह प्रखंडों के 92 मौजा की 533 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण का काम चल रहा है. इसके लिए 4,257 रैयतों की जमीन ली जाएगी.

भागलपुर: मुंगेर और मिर्जाचौकी के बीच 125 किलोमीटर बनने वाले फोरलेन के लिए भागलपुर में जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से किया जा रहा है. इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जनवरी से शुरू हो जाएगा. सरकार ने इसका टेंडर भी पहले जारी कर दिया है. 125 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 3675 करोड़ खर्च किए आएंगे. वहीं केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने यह राशि आवंटित कर दी है.

700 मीटर तक नहीं होगी कोई भी आबादी
ग्रीन एरिया में बनने वाले इस सड़क के 700 मीटर के दायरे में कोई भी आबादी नहीं होगी. सड़क के दोनों ओर इस क्षेत्र में पौधारोपण किया जाएगा. पहले चरण में मुंगेर से सुल्तानगंज से देवघर चौराहा तक 41 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए मंत्रालय ने 1320 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति दी है. यह निर्माण कार्य मुंगेर से शुरू किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में सुल्तानगंज से घोघा जंक्शन के बीच 42 किलोमीटर तक सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने 1090 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. तीसरे चरण में घोघा से मिर्जाचौकी के बीच 42 किलोमीटर सड़क निर्माण में 1250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

देखें रिपोर्ट.

बनाए जा रहे 27 वाटर बॉक्स
मिर्जाचौकी से मुंगेर के बीच पांच जगहों पर रेल ओवरब्रिज और पानी निकासी के लिए 27 वाटर बॉक्स बनाए जाएंगे. 10 किलोमीटर सड़क स्थाई बाईपास में मिलेगी. सड़क निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की निगरानी में होगी. भूमि अधिग्रहण का कार्य साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. लगभग 11 किलोमीटर 4 लेन स्थायी बाईपास से होकर गुजरेगी.

जिले में जितने भी परियोजना में काम किए जाने हैं जिसमें जमीन संबंधी जो भी कार्रवाई बचा है उसमें कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन-जिन परियोजना में जो भी जमीन बाधा बनकर सामने आई है, उसे दूर करने के लिए तत्परता के साथ काम किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन पिरयोजना में जमीन चाहिए उस परियोजना के लिए जमीन का ट्रांसफर भी ससमय किया जा रहा है. -प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
121 गांव के जमीन का किया जा रहा अधिग्रहण जिले के 89 राजस्व गांव का जमीन अधिग्रहण किया जाना है. पथ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बीते 12 जनवरी 2017 को इस रास्ते में आने वाले गांवों की अधिसूचना जारी की. इसके बाद जमीन अधिग्रहण को लेकर पत्र 3ए का प्रकाशन 2019 में किया गया. फोरलेन के लिए 121 गांव के जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण
भूमि का किया जा रहा अधिग्रहण

लोगों को जाम से मिली मुक्ति
भागलपुर जिले के 89 और मुंगेर जिले के 32 गांव की जमीन अधिग्रहण की जा रही है. झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली इस सड़क के बनने से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी. उद्योग और कारोबार के लिए भी दूसरे राज्यों के लोग आसानी से भागलपुर आ सकेंगे. फोरलेन सड़क जिले के सुल्तानगंज, नाथनगर सबौर, गोराडीह कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड होकर गुजरेगी. छह प्रखंडों के 92 मौजा की 533 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण का काम चल रहा है. इसके लिए 4,257 रैयतों की जमीन ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.