भागलपुर: बिहार में महागठबंधन से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 31वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. उसी कड़ी में भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने अपने आवास पर महागठबंधन के सभी घटक दल के नेताओं के साथ तेजस्वी यादव का जन्मदिवस केक काटकर मनाया.
बैलून और लाइट से सजाया
विधायक ने तेजस्वी यादव के जन्मदिवस पर अपने आवास को बैलून और लाइट से सजाया था. सुबह से ही महागठबंधन के सभी नेताओं को तेजस्वी यादव के जन्म दिवस के मौके पर बधाई देते दिखाई दिए. शाम को विधायक ने आरजेडी के प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु की मौजूदगी में केक काटकर एक दूसरे को खिलाया.
महागठबंधन से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव 31 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. उन्होंने जिस तरह से चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित सभी केंद्रीय नेताओं को धूल चटाई है, जिसका नतीजा है कि महागठबंधन इस बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है.
कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्म दिवस
अजीत शर्मा ने कहा कि आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी उम्र हजारों वर्ष हो. वह राज्य के विकास और तरक्की के लिए काम करें. हालांकि इस बार राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं.
लेकिन तेजस्वी यादव के निर्देश के कारण मतगणना से पहले अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकल कर उत्साह मनाने की मनाही थी. जिस वजह से तामझाम राजद कार्यालय में नहीं दिखाई दिया. कांग्रेस विधायक ने अपने आवास पर ही सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव के जन्म दिवस को सेलिब्रेट किया.