भागलपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. देश के लगभग सभी हिस्सों में वायरस का कहर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को भी जिले के पांच लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत के साथ सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी संक्रमित मरीज भागलपुर के नवगछिया के रहने वाले हैं.
एक साथ पांच लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. सभी मरीजों को जल्द से जल्द जवाहरलाल नेहरू कॉलेज एवं अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया.
प्रवासी श्रमिक कोरोना वायरस संक्रमित
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे से कोरोना वार्ड में इलाजरत कुल मरीजों की संख्या 47 थी, जिसमें 19 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया था. वर्तमान में भागलपुर के अस्पताल के कोरोना वार्ड में 28 एक्टिव केस हैं. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे पहला केस 3 अप्रैल को नवगछिया से ही आया था. जिसके बाद कई दिनों तक नए मामले देखने को नहीं मिले थे, लेकिन बाहर से प्रवासियों के आने के बाद लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं.
ट्रैवल हिस्ट्री की जांच
बता दें कि 5 नए संक्रमण के मामले आने के बाद प्रशासन की ओर से ज्यादा सतर्क और जागरूक रहने को कहा गया है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है. जिस तरह से हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, प्रशासन को प्रवासी संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद इनके ट्रैवल हिस्ट्री की जांच पड़ताल करनी पड़ रही है.