भागलपुर में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा देने जा रही युवती की मौत, सड़क हादसे में गई जान - भागलपुर में तेज रफ्तार का कहर
Road Accident In Bhagalpur: भागलपुर में बीपीएससी शिक्षक भर्ती की परीक्षा देने जा रही युवती की दर्दनाक मौत हो गई. युवती अपने भाई के साथ परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी तभी पिकअप वैन से बाइक की टक्कर हो गई. पढ़ें पूरी खबर.
Published : Dec 15, 2023, 1:11 PM IST
भागलपुर: भागलपुर जिला के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ मोड़ के पास मोटरसाइकिल व पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार नीलम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में उसका भाई प्रभात कुमार को हल्की चोटें आईं हैं. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
बीपीएससी भर्ती परीक्षा देने जा रही थी नीलम: मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के गंगनिया निवासी रमाकांत मंडल की 41 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी अपने भाई के साथ बस पकड़ने निकली थी. पूर्णिया जिले में उसका सेंटर दिया गया था, जिसको लेकर भाई उसे छोड़ने जा रहा था, तभी हादसा हो गया.
स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी सूचना: इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने बताया कि घटना के बाद पीकअप चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घटना से इलाके में मातम पसर गया.
पुलिस ने पिकअप वैन किया जब्त: सुलतानगंज थाना अध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि पिकअप वैन और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर में युवती की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पिकअप वैन को जब्त कर चालक की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है.
"सुबह सूचना मिली कि पिकअप वैन और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हुई है. जिसमें नीलम कुमारी की मौके पर मौत हो गई है. वह बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी. चालक पिकअप वैन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है."- प्रिय रंजन कुमार, सुलतानगंज थाना अध्यक्ष
पढ़ें: रोहतास में बालू लदे ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, आक्रोशित लोगों ने ट्रक में लगायी आग