भागलपुर: जिले में एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य की परंपरा को तार-तार कर दिया. यहां एक शिक्षक ने अपने कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. वहीं दुष्कर्म का चुपके से किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद बच्ची से पूछताछ कर परिजन पीड़िता को साथ लेकर थाने पहुंचे. जहां थाने में आवेदन लेकर, खानापूर्ति कर पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया.
घटना जिले के सजौर थाना के एक गांव की है. जहां प्राइवेट शिक्षक राजीव कुमार सिंह ने 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. वहीं इस संवेदनशील मामले में जिला पुलिस असंवेदनशील नजर आई. पीड़िता अपने परिवार के साथ जब थाने में आवेदन देने पहुंची तो 2 घंटे के इंतजार के बाद मौजूद पुलिस अधिकारी ने आवेदन लेकर लौटा दिया.
एसएसपी से मिलने पहुंची थी पीड़ित छात्रा
वहीं कोई कार्रवाई नहीं होता देख, पीड़ित परिवार सीनियर एसपी निताशा गुड़िया के कार्यालय उनसे मिलने पहुंचा. लेकिन यहां पर भी निराशा हाथ लगी. एसएसपी ने पीड़ित बच्ची से मिलने तक की जरूरत नहीं समझी. एसएसपी ने पीड़ित और परिवार की बात तक नहीं सुनी. पीड़ित छात्रा अपनी मां के साथ आवाज लगाती रही, लेकिन एसएसपी ने अनसुना कर अपनी गाड़ी में सवार होकर चली गई. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली फिर से सवालों के घेरे में है. वहीं इस मामले में सीनियर एसपी ने मीडिया से बातचीत नहीं की. उन्होंने कुछ सुनने तक की भी जरूरत नहीं समझी. वहीं दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित बच्ची और उसका परिवार काफी परेशान है.
ये भी पढ़ें:- मंत्रिमंडल विस्तार पर तेज प्रताप का निशाना- 'नीतीश ने इस बार अपराधियों को बनाया मंत्री
दुष्कर्म मामले में एसएसपी की लापरवाही
बता दें कि बीते दिनों भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया ने अपने कार्यालय में जिले भर के सभी थानेदार के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की थी. बैठक में उन्होंने सभी थानेदार को दुष्कर्म, छेड़छाड़ सहित सभी संगीन मामले को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. साथ ही दोषी को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था. इस बैठक में कहा गया था कि दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसे मामलों का आवेदन आने पर पीड़ित का त्वरित मेडिकल कराएं. लेकिन जिस तरह से एसएसपी ने अपने ही दिए निर्देश पर खुद अमल नहीं किया, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में पुलिस प्रशासन किस तरह से काम कर रहा है.