भागलपुर : सीएम नीतीश कुमार पुलवामा टेरर अटैक में शहीद हुए भागलपुर के रतनपुर गांव के शहीद रतन कुमार ठाकुर के घर पहुंचे. यहां सीएम ने रतन की शहादत को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए. सीएम ने परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की है.
सीएम हेलीकॉप्टर से एकचारी हाई स्कूल के मैदान पहुंचे. यहां से वो सड़क मार्ग से शहीद के गांव रतनपुर गए. मुख्यमंत्री शहीद के घर जैसे ही पहुंचे लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने भारत माता की जय का नारा लगाया. वहीं, सीएम ने रतन के चित्र पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
सीएम ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. सीएम ने रतन ठाकुर की पत्नी राजनंदनी, बहन सोनी, पिता और भाई से मिलकर संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री के साथ बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और डीजीपी ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी.