भागलपुर: कोरोनावायरस के कारण देशभर में लॉक डाउन है. ऐसे में कुछ लोग अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर दूसरों को स्वस्थ रखने के लिए अपने-अपने कार्यों को अंजाम देने में जुटे हैं. इसमें सिर्फ चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ ही नहीं बल्कि वार्ड बॉय और सफाईकर्मी भी शामिल हैं. वह अपना घर परिवार भूल कर इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. जिले के नगर निगम में ऐसे ही तमाम सफाई कर्मी हैं, जो पूरी शिद्दत के साथ अपना काम रहे हैं. कई घंटे काम करने के बाद भी उनके माथे पर शिकन नहीं है. बस उम्मीद है कि इस महामारी से हम जल्द ही पार पा लेंगे.
बिना काम घर से बाहर ना निकलें
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य, साफ-सफाई, खान-पान जैसी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए कुछ लोग अपार मेहनत कर रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि आप घर में रहे. वह सड़क पर रहकर आप की सेवा कर रहे हैं.
सफाई कर्मी विकास कुमार ने कहा कि मुझे काम करके बहुत अच्छा लग रहा है. हम देश के लिए काम कर रहे हैं. बस लोग अपने घरों में रहें. वे उनके आसपास की सफाई की जिम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि आप बाहर बिना काम के ना घूमे. आप घर में सुरक्षित रहें और हमें भी सुरक्षित रहने दें.
पूरी निष्ठा के साथ कर रहे काम
सफाई कर्मी रूपेश ने कहा कि हम अपनी जान की परवाह किए बगैर आप लोगों की सेवा कर रहे हैं. काम करके और सफाई करके देश को सुरक्षित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि काम करने में डर लगता है. लेकिन दूसरों की सेवा करने में मुझे अच्छा लगता है. वहीं सफाई कर्मी मुकेश ने कहा कि उन्हें काम करने में अच्छा लग रहा है. जो बाहर घूम रहे हैं, वह लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें, हम लोग अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर रहे हैं.