भागलपुर: जिले में बुधवार को जिले के सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कैदी वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने कैदी वार्ड में तैनात भागलपुर जिला पुलिस बल और दूसरे जिले के पुलिस बल की ओर से दी जा रही ड्यूटी का बारीकी से अध्ययन किया. साथ ही एसपी ने मौके पर मौजूद जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
'कोरोना को लेकर पैनिक न हों पुलिसकर्मी'
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने निरीक्षण करने के बाद बताया कि आज रुटीन चेकअप के तहत मायागंज अस्पताल के कैदी वार्ड का निरीक्षण किया गया. यहां मौजूद जिला पुलिस जवान के अलावा दूसरे जिले के जवानों को भी कई दिशा निर्देश दिए गए. कोरोना वायरस को लेकर पुलिस जवानों को पैनिक नहीं होने की बातें कहते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी सावधानी बरतते हुए कार्य करें.
![भागलपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-04-kediwardkispnekiyanirakshan2020-visual-byte-pkg-bh10034_18032020204420_1803f_1584544460_425.jpg)
डॉक्टरों की टीम के साथ चर्चा
साथ ही सिटी एसपी ने कहा कि कैदी वार्ड में तैनात दूसरे जिले के पुलिस बल को छुट्टी के लिए होने वाली परेशानियों के लिए सीनियर एसपी से बात करेंगे. उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. गौरतलब है कि सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह कैदी वार्ड में करीब एक घंटे तक एक एक कर ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों से बातचीत की. उनकी समस्याओं को सुना और समाधान भी बताया. वहीं, इस दौरान मौजूद डाक्टरों से भी पुलिस बल के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.