ETV Bharat / state

भागलपुर में छठ व्रती की बम मारकर हत्या, इलाके में दहशत - नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव

घटना मधुसूदन थाना क्षेत्र के करेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव ने मामूली विवाद में एक छठ व्रती को बम मारकर हत्या कर दी.

दहशत
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 2:54 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 4:01 AM IST

भागलपुर: एक ओर जहां पूरा बिहार लोक आस्था का महापर्व छठ को धूमधाम से मना रहा है. वहीं, दूसरी ओर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मधुसूदन थाना क्षेत्र में छठ व्रती की बम मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरा इलाका दहशत में है.

घटना मधुसूदन थाना क्षेत्र के करेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव ने बच्चों के पटाखा छोड़ने के विवाद में एक छठ व्रती को बम मारकर हत्या कर दिया. जिसमें छठ व्रती की मौके पर ही मौत हो गई. छठ व्रती सरपंच के घर खरना का प्रसाद लाने जा रही थी.

bhagalpur
मृतक महिला का पुत्र

ओरिजिनल बम मारकर ले लेंगे जान- सरपंच
मृतक महिला के बेटे मनीष और विवेक ने बताया कि कुछ बच्चे सरपंच के घर के पास गली मे फटाखा फोड रहे थे. जिसे सरपंच पति कारू यादव ने मना किया. लेकिन बच्चों के नहीं मानने पर सरपंच पति ने बाहर निकलकर दो चार बच्चों को आकार थप्पड़ भी जड़ दिया. वहीं, उसने दुबारा पटाखे नहीं फोड़ने को लेकर अंतिम वार्निंग देते हुए कहा कि अब पटाखा फोड़ोगे तो ओरिजिनल बम मारकर जान ले लेंगे.

छठ व्रती की बम मारकर हत्या

बच्चे दुबारा फोड़ने लगे पटाखा
नादान बच्चे सरपंच पति की बात को अनसुना कर दुबारा पटाखा फोड़ने लगे. सरपंच पति कारू यादव आक्रोश में आ गया और अपने छत के ऊपर चढ़कर बम फेंक दिया. बम सीधे भीड़ के पास न गिरकर बिजली के तार से टकरा गई और सरपंच के घर के बगल वाले घर में ही गिर गया. जहां छठ पूजा के खरना का प्रसाद बन रहा था. वहां बैठी निर्मला देवी के शरीर पर बम गिर गया. जिससे उसकी शरीर का चिथड़ा उड़ गया.

परिजनों ने लगाया सरपंच पर हत्या का आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि अगर बम दस कदम आगे गिरा होता तो दर्जनों बच्चों की जान जा सकती थी. जो आगे पटाखा फोड़ रहे थे. घटना में बगलगीर लालमुनि यादव भी आंशिक रूप से घायल है. मृतक के परिजनों ने सरपंच पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

bhagalpur
सिटी एसपी एसके सरोज

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, सिटी एसपी और सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, इस घटना के आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

भागलपुर: एक ओर जहां पूरा बिहार लोक आस्था का महापर्व छठ को धूमधाम से मना रहा है. वहीं, दूसरी ओर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मधुसूदन थाना क्षेत्र में छठ व्रती की बम मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरा इलाका दहशत में है.

घटना मधुसूदन थाना क्षेत्र के करेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव ने बच्चों के पटाखा छोड़ने के विवाद में एक छठ व्रती को बम मारकर हत्या कर दिया. जिसमें छठ व्रती की मौके पर ही मौत हो गई. छठ व्रती सरपंच के घर खरना का प्रसाद लाने जा रही थी.

bhagalpur
मृतक महिला का पुत्र

ओरिजिनल बम मारकर ले लेंगे जान- सरपंच
मृतक महिला के बेटे मनीष और विवेक ने बताया कि कुछ बच्चे सरपंच के घर के पास गली मे फटाखा फोड रहे थे. जिसे सरपंच पति कारू यादव ने मना किया. लेकिन बच्चों के नहीं मानने पर सरपंच पति ने बाहर निकलकर दो चार बच्चों को आकार थप्पड़ भी जड़ दिया. वहीं, उसने दुबारा पटाखे नहीं फोड़ने को लेकर अंतिम वार्निंग देते हुए कहा कि अब पटाखा फोड़ोगे तो ओरिजिनल बम मारकर जान ले लेंगे.

छठ व्रती की बम मारकर हत्या

बच्चे दुबारा फोड़ने लगे पटाखा
नादान बच्चे सरपंच पति की बात को अनसुना कर दुबारा पटाखा फोड़ने लगे. सरपंच पति कारू यादव आक्रोश में आ गया और अपने छत के ऊपर चढ़कर बम फेंक दिया. बम सीधे भीड़ के पास न गिरकर बिजली के तार से टकरा गई और सरपंच के घर के बगल वाले घर में ही गिर गया. जहां छठ पूजा के खरना का प्रसाद बन रहा था. वहां बैठी निर्मला देवी के शरीर पर बम गिर गया. जिससे उसकी शरीर का चिथड़ा उड़ गया.

परिजनों ने लगाया सरपंच पर हत्या का आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि अगर बम दस कदम आगे गिरा होता तो दर्जनों बच्चों की जान जा सकती थी. जो आगे पटाखा फोड़ रहे थे. घटना में बगलगीर लालमुनि यादव भी आंशिक रूप से घायल है. मृतक के परिजनों ने सरपंच पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

bhagalpur
सिटी एसपी एसके सरोज

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, सिटी एसपी और सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, इस घटना के आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Intro:bh_bgp_02_bomb_se_chathvrati_ki_maut_avb_7202641

पटाखा फोड़ने से मना करने पर भी बच्चों ने नही माना तो सरपंच पति ने फेंक दी बम, छठ व्रती की मौके पर मौत


भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर पंचायत के करेला बैरिया इलाके में रात नौ बजे के करीब पंचायत के सरपंच जयमाला देवी के पति कारू यादव ने बच्चों के पटाखा फोड़ने से गुस्से में आकर अपने छत के ऊपर से बड़ा बम बीच मोहल्ले में पटक दिया। जिसमें एक छठ व्रती महिला निर्मला देवी (52)पति नागेश्वर यादव की मौत मौके पर ही हो गयी। छठ व्रती सरपंच के घर खरना का प्रसाद लाने जा रही थी। बम के चपेट में आने से महिला के पूरे शरीर के चिथड़े उड़ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। मृतक महिला के बेटे मनीष और विवेक ने बताया कि कुछ बच्चे सरपंच के घर के पास गली मे फटाखा फोड रहे थे जिसे कारू यादव ने मना किया। नही मानने पर सरपंच पति ने बाहर निकलकर दो चार बच्चों को आकार थप्पड़ भी जड़ दिया और दुबारा पटाखे नही फोड़ने को लेकर अंतिम वार्निंग दे दिया कहा अब पटाखा फोड़ोगे तो ऑरिजनल बम मारकर जान ले लेंगे। नादान बच्चे इसकी बात को अनसुना कर दुबारा पटाखा फोड़ दिया। Body:सरपंच पति आक्रोश में आ गए और अपने छत के ऊपर चढ़कर बम फेंक दिया। बम सीधे भीड़ के पास न गिरकर बिजली के तार से टकरा गई जो सरपंच के घर छठ पूजा के खरना का प्रसाद निर्मला के शरीर पर पटका गयी जिसमे उसके शरीर का चिथड़ा उड़ गया। महिला का दोनों पैर, दोनों हाथ, पेट सब उड़ गया महिला की मौत मौके पर ही हो गयी। भगवान का शुक्र है कि बम दस कदम आगे नही गिरा वरना दर्जनों बच्चे जो आगे खेल पटाखा फोड़ रहे थे उनकी जान जा सकती थी। घटना में बगलगीर लालमुनि यादाव भी आंशिक रूप से घायल है। मृतक के परिजनों ने सरपंच पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

Conclusion:बाल बाल बचे करेला बैरिया दर्जनों लोग, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी ,नाथनगर इंस्पेक्टर ने सबने पहुंचकर ली सरपंच के घर की तलाशी, सरपंच पति फरार ,बमबाजी में महिला का दोनों हाथ, दोनों पैर पेट सब चिथड़ा उड़ गया ,घटना के बाद काफी लोग इकट्ठा हो गये। वही सरपंच पति मौके पर से फरार हो गया। घटना की जानकारी पाकर मधुसुदनपुर पुलिस पहुंची। फिर सिटी एसपी और सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने घर का एक कोना छान मारा सरपंच पति नही मिले। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की और सरपंच को सामने हाजिर करने को कहा।

बाइट विवेक कुमार यादव मृतक छठ व्रती का बेटा
Last Updated : Nov 2, 2019, 4:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.