भागलपुर: एक ओर जहां पूरा बिहार लोक आस्था का महापर्व छठ को धूमधाम से मना रहा है. वहीं, दूसरी ओर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मधुसूदन थाना क्षेत्र में छठ व्रती की बम मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरा इलाका दहशत में है.
घटना मधुसूदन थाना क्षेत्र के करेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव ने बच्चों के पटाखा छोड़ने के विवाद में एक छठ व्रती को बम मारकर हत्या कर दिया. जिसमें छठ व्रती की मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, इस घटना के आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.