भागलपुर: बिहार के भागलपुर में खड़ी कार में आग लग (Car Caught Fire In Bhagalpur) गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार मालिक बांका निवासी कुमार अभिषेक ने बताया कि साले की शादी समारोह में जा रहे थे. जगदीशपुर में कतरनी चूड़ा लेने के लिए गाड़ी को रोड किनारे साइड में लगाए थे. वहींं पर ड्राइवर ने कॉल किया की भैया गाड़ी में आग लग गई है तो हम आकर गाड़ी में सारा सामान को बाहर किए. कार में लगी आग काबू नहीं हुई तो ग्रामीणों ने वाहन को जगदीशपुर थाना में घुसा दिया. शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी थी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पूर्णिया में आग के गोले में तब्दील हुई चलती कार, गाड़ी में ही फंस गया ड्राइवर, फिर..
खड़ी कार में लगी आग : मिली जानकारी के अनुसार कार पर सवार लोग सामान लेकर उतर गये तो थाना परिसर में पानी की उपलब्धता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के ख्याल से कार को धकेल कर थाना परिसर में घुसा दिया. फिर थाना परिसर में कार में लगी आग को बुझाया गया. इस घटना में किसी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंची है. सभी सवार सुरक्षित हैं.
'हम आ कर गाड़ी में सारा सामान को बाहर किए. कार में फैली आग काबू नहीं हो रही थी तो जगदीशपुर थाना में ठेलकर ग्रामीणों ने कार को लाया. वहां पर कार में लगी आग पर काबू पाया गया. शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. इस घटना में किसी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंची है. सभी सवार सुरक्षित हैं.' - कुमार अभिषेक, कार मालिक