ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह बोले- विपक्षियों ने कभी नहीं की किसानों की चिंता, कृषि बिल से होगा लाभ

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:50 AM IST

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह भागलपुर पहुंचे थे. वे कहलगांव में किसान सम्‍मेलन को संबोधित करने गए थे. भागलपुर में उन्‍होंने कहा कि किसान आंदोलन में खालिस्तान और शरजील इमाम जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं.

bhagalpur
भागलपुर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

भागलपुर: केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह किसान से संवाद कार्यक्रम को लेकर इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. इसी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह किसानों से संवाद करने कहलगांव के शारदा पाठशाला के मैदान में पहुंचे, जहां पर किसानों की भीड़ उनका इंतजार कर रही थी. किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा.

विपक्षियों ने कभी नहीं की किसानों की चिंता
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किसान संवाद के माध्यम से किसानों को किया संबोधित कहा, केंद्र सरकार किसानों के लिए समर्पित है. किसानों के हित और इनके जीवन में सुधार हो, इसके लिए सरकार लगातार योजना बना रही है. नया कृषि नीति इसी का परिणाम है. इस कानून से किसानों को लाभ होगा. इस कानून का विरोध करने वाले सभी विपक्षी पार्टियां किसानों का हित नहीं चाहतीं हैं. किसान बिल को लेकर विपक्षियों ने कभी किसानों की चिंता नहीं की. एक बार छोटा सा कर्ज माफ किया तो ढिंढोरा पीटने लगे. किसान आंदोलन में खालिस्तान जिंदाबाद और शरजील इमाम जिंदाबाद के नारे लग रहें हैं.

भागलपुर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

विपक्ष कुछ किसानों के बीच में भ्रम फैलाने में जुटे हैं
केंद्र सरकार ने किसानों के हित में इस बिल को लाया है. देश के किसान भली-भांति सरकार के इस निर्णय को समझते हैं. लेकिन विपक्ष कुछ किसानों के बीच में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. 2009 में भी किसानों के लिए बिल ड्राफ्ट किया गया लेकिन उसे यह लोग लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. देश के किसान भली-भांति समझ रहे हैं. इसलिए यह कानून उन्हें उनकी आय को बढ़ाने और उनके बाजार का विस्तार करने के लिए लाया गया है. इसका फायदा पूरे देश के किसानों को मिलेगा.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 रुपया हर किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर दे रही है जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है आज तक यूपीए सरकार किसानों के मदद के लिए आगे नहीं आई लेकिन भ्रम और अराजकता पैदा कर रही है. मोदी के विरोध में बोलने के लिए इनके पास शब्द नहीं है और यह कैसा आंदोलन है जिसमें खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहें हैं, जिस आंदोलन में सरजील इमाम की चर्चा हो रही है. सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले लोग किसान आंदोलन में शामिल है. - गिरिराज सिंह, केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री.

भागलपुर: केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह किसान से संवाद कार्यक्रम को लेकर इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. इसी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह किसानों से संवाद करने कहलगांव के शारदा पाठशाला के मैदान में पहुंचे, जहां पर किसानों की भीड़ उनका इंतजार कर रही थी. किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा.

विपक्षियों ने कभी नहीं की किसानों की चिंता
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किसान संवाद के माध्यम से किसानों को किया संबोधित कहा, केंद्र सरकार किसानों के लिए समर्पित है. किसानों के हित और इनके जीवन में सुधार हो, इसके लिए सरकार लगातार योजना बना रही है. नया कृषि नीति इसी का परिणाम है. इस कानून से किसानों को लाभ होगा. इस कानून का विरोध करने वाले सभी विपक्षी पार्टियां किसानों का हित नहीं चाहतीं हैं. किसान बिल को लेकर विपक्षियों ने कभी किसानों की चिंता नहीं की. एक बार छोटा सा कर्ज माफ किया तो ढिंढोरा पीटने लगे. किसान आंदोलन में खालिस्तान जिंदाबाद और शरजील इमाम जिंदाबाद के नारे लग रहें हैं.

भागलपुर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

विपक्ष कुछ किसानों के बीच में भ्रम फैलाने में जुटे हैं
केंद्र सरकार ने किसानों के हित में इस बिल को लाया है. देश के किसान भली-भांति सरकार के इस निर्णय को समझते हैं. लेकिन विपक्ष कुछ किसानों के बीच में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. 2009 में भी किसानों के लिए बिल ड्राफ्ट किया गया लेकिन उसे यह लोग लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. देश के किसान भली-भांति समझ रहे हैं. इसलिए यह कानून उन्हें उनकी आय को बढ़ाने और उनके बाजार का विस्तार करने के लिए लाया गया है. इसका फायदा पूरे देश के किसानों को मिलेगा.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 रुपया हर किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर दे रही है जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है आज तक यूपीए सरकार किसानों के मदद के लिए आगे नहीं आई लेकिन भ्रम और अराजकता पैदा कर रही है. मोदी के विरोध में बोलने के लिए इनके पास शब्द नहीं है और यह कैसा आंदोलन है जिसमें खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहें हैं, जिस आंदोलन में सरजील इमाम की चर्चा हो रही है. सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले लोग किसान आंदोलन में शामिल है. - गिरिराज सिंह, केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.