भागलपुर: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक हाट के समीप पछरेनी उतरी पंचायत के हरिजन टोला में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों ने अपनी छोटी बहन पुतुल देवी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. मृतक महिला का अपने भाई रंजीत चौधरी, गौतम चौधरी, बोनी चौधरी और चमकलाल चौधरी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
भाइयों पर हत्या का आरोप
घटना के बारे में मृतक पुतुल देवी की बेटी तुलसी देवी ने बताया कि मेरे मामा रंजीत चौधरी, गौतम चौधरी, बरौनी चौधरी और चमक लाल चौधरी से मेरी मां का जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद में रविवार की सुबह मामा रंजीत चौधरी ने मेरी मां का सारा सामान घर से निकाल कर बाहर में आग लगा दिया. इसके बाद मेरी मां कहीं नजर नहीं आ रही थी.
हत्या कर शव को फंदे से लटकाया
मृतक महिला की बेटी ने कहा कि काफी खोजबीन के बाद जब घर में देखा तो मां का शव फंदे से लटका हुआ था. तुलसी देवी ने आरोप लगाया कि चारों मामा ने ही मिलकर मेरी मां की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.