भागलपुर: मालदा इंटरसिटी अप ट्रेन जैसे ही सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली थी कि तभी अचानक एक डिब्बे में ब्रेक शू में आग लग गई. जिसके कारण पूरे बोगी और पास के बोगियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. आरपीएफ तुरंत एक्टिव हुई और आग को बुझाने में जुट गई. सुल्तानगंज स्टेशन पर मालदा वाया किऊल इंटरसिटी ट्रेन के डिब्बे नंबर 1934 27c के चक्का के ब्रेक में आग लगी थी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: ट्रेन में आग लगने की अफवाह, 5 मिनट में खाली हो गई पूरी बोगी...देखें VIDEO
ट्रेन के कोच में ब्रेक शू में आग लगी: वहीं, रेल यात्रियों में हड़कंप मचने के बाद तुरंत आरपीएफ पोस्ट के स्टाफ ड्राइवर गार्ड और ट्रेन कर्मियों ने आग लगी बोगी से सभी यात्रियों को खाली करा दिया. साथ ही आग नियंत्रण यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. यह घटना तकरीबन 11:14 पर हुई है. जिसके कारण सुल्तानगंज स्टेशन पर ट्रेन को 18 मिनट तक रोक कर रखा गया.
क्या बोले डिप्टी एसएस?: सुल्तानगंज स्टेशन के डिप्टी एसएस प्रेम कुमार ने बादल ने कहा कि ट्रेन में लगी आग पर आरपीएफ, रेलकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरी तरह से काबू पा लिया है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं. ऐसा कभी-कभी हो जाता है. 18 मिनट ट्रेन के रुकने के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया है.
"चक्का के बीच में ब्रेक शू होता है. सट जाने के कारण कभी-कभी ऐसा होता है. गाड़ी में हल्का धुआं निकल रहा था. गेटमैन ने रिपोर्ट किया कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है. हमने बड़े बाबू को सूचना दी. जिसके बाद आरपीएफ और अग्निशमन विभाग की कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. 18 मिनट के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया"- प्रेम कुमार बादल, डिप्टी एसएस