भागलपुरः जिले के बाबरगंज स्थित सिल्क मिल में चोरों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने बमबाजी कर दी. बमबाजी के बाद भी पुलिस सिल्क मिल में प्रवेश कर गई और चोरी का सामान बरामद कर लिया. जबकि चोर फरार हो गए.
बाल-बाल बची पुलिस
जानकारी के मुताबिक बाबरगंज स्थित सिल्क मिल में चोर चोरी कर रहे थे. पुलिस जब वहां पहुंची तो बमबाजी करते हुए चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस बमबाजी के दौरान बाल-बाल बच गई. आस-पास के लोग भी बमबाजी की आवाज सुनकर अपने घरों से बाहर निकल गए.
पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई
इस संबंध में सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को सूचना मिली कि सिल्क मिल में कुछ बदमाश लोहा चोरी के लिए गए हैं. सूचना केबाद एसएसपी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उस स्थान की घेराबंदी कर दी. जैसे ही बदमाशों को पुलिस की भनक लगी, वह दहशत फैलाने के लिए बम फोड़ने लगे. लेकिन पुलिस पीछे नहीं हटी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले.
चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, आनन-फानन में बदमाश ऑटो छोड़कर भाग गए. बाद में पुलिस ने ऑटो से करीब 3 क्विंटल लोहे का सामान बरामद किया. डीएसपी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बाबरगंज पुलिस ने चोरी और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. सिल्क मिल का मशीन जिस ऑटो पर लदा था वह ऑटो हबीबपुर निवासी संतोष साह की पत्नी पूनम देवी के नाम है. बरामद लोहे एक का वजन करीब 3 क्विंटल के आस-पास है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग महिला की जिंदा जलाकर हत्या
पुलिसकर्मियों को पुरस्कार की अनुशंसा
छापेमारी करने गई टीम में बाबरगंज चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह, प्रशिक्षु दरोगा सिकंदर कुमार और एएसआई इंद्रजीत सिंह और बाबरगंज के सिपाही शामिल थे. डीएसपी ने कहा कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कार की अनुशंसा की गई है.
मोदीनगर में भी हुई पुलिस की कार्रवाई
वहीं, एक अन्य घटना में जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि रात को ही छापेमारी के समय पुलिस को सूचना मिली कि कुछ चोर मोदीनगर निवासी बालेश्वर प्रसाद के घर चोरी के लिए गए हैं. चोर मनिहारी का सामान ऑटो पर लादकर कर भाग रहे थे, तभी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां भी ऑटो पर लादा चोरी का सामान बरामद किया.