भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. महागठबंधन हो या एनडीए गठबंधन दोनों में बयानबाजी का दौर जारी है. गठबंधन में भी नेताओं का बयान अपने ही गठबंधन के नेताओं के खिलाफ जारी है. जहां महागठबंधन में कांग्रेस के नेता बयानबाजी कर रहे हैं, तो वहीं एनडीए में लोजपा नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं. वो लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
गठबंधन में नहीं है मतभेद
ऐसे में भागलपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. मनभेद हो सकता है, लेकिन जब सभी घटक दल बैठेंगे तो सारे गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए मजबूती के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेगी और फिर से बिहार की सत्ता हासिल करेगी.
बैठक में सीटों का बंटवारा
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक निजी होटल में प्रेस को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सभी पार्टी की अपेक्षा रहती है अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की. लेकिन सीटों का बंटवारा घटक दल की बैठक में ही तय होता है.
एकजुट होकर करेंगे प्रचार
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कौन कहां पर चुनाव लड़ेगा और कितने सीटों पर, जब सीटों का बंटवारा हो जाएगा. जिस पार्टी को जहां टिकट मिलेगा, वहां पर एनडीए चुनाव लड़ेगी. उस प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी दल के नेता एकजुट होकर चुनाव प्रचार करेंगे.
बिहार में हुआ विकास
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विभाग के मंत्री को पत्र लिखा जाता है. उसी में लोजपा के नेता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जनता नाराज नहीं है. क्योंकि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बिहार का विकास हुआ है.
सभी जाति धर्म वर्ग के लोगों का उत्थान हुआ है. इसलिए एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता कुर्सी पर बैठाएगी. इस दौरान भागलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, मीडिया प्रभारी रोशन सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.