ETV Bharat / state

भागलपुर भैरवा तालाब को वाटर पार्क के रूप में किया जाएगा विकसित - भागलपुर नगर निगम

भागलपुर के विश्वविद्यालय स्थित भैरवा तालाब को शहर का पहला वाटर पार्क के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. भैरवा तालाब को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किया जाएगा.

First water park of Bhagalpur
First water park of Bhagalpur
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:44 PM IST

भागलपुर: स्मार्ट सिटी की टीम ने भैरवा तालाब का जायजा लेने के बाद उसे विकसित करने को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया है. बीते दिनों भागलपुर स्मार्ट सिटी परामर्श दात्री समिति की बैठक में ध्वनिमत से प्रस्ताव को रखकर पास भी करा लिया गया है. डीपीआर बनाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू हो गयी है. यहां वाटर पार्क के साथ शहरवासी छोटे-छोटे नाव पर बैठकर नौका विहार कर पाएंगे.

देखें ये रिपोर्ट

शहर का पहला वाटर पार्क
इस तालाब को वाटर स्पोर्ट की तर्ज पर भी बनाया जाएगा. जिसमें पेडल वोटिंग ,कयाकिंग वाटर, साइकिलिंग की सुविधा मिलेगी. मैदान में पार्क ,सीनियर सिटीजन कॉर्नर ,फूड कोर्ट, ई टॉयलेट, टिकट काउंटर ,सोलर पैनल ,हाई मास्ट लाइट की सुविधा रहेगी. वहीं म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो के साथ लोगों के बैठने के लिए बेहतर प्रबंध भी होगा.

First water park of Bhagalpur
भैरवा तालाब को शहर का पहला वाटर पार्क बनाने की तैयारी
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में कैमूर के शिक्षक का कमाल, भोजपुरी में लिख डाला रामचरितमानस

'शहर का पहला वाटर पार्क विकसित करने का काम भागलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जाएगा. पार्क का डीपीआर बनाया जा रहा है. उसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है. परामर्श दात्री समिति से ध्वनि मत से पारित करा लिया गया है. वाटर पार्क में बच्चों के लिए पार्क, तो सीनियर सिटीजन के लिए अलग कॉर्नर होगा. इसके अलावा वॉटर सपोर्ट गेम भी उसमें होंगे.'- सत्येंद्र वर्मा, प्रभारी नगर आयुक्त ,भागलपुर

एनओसी के बाद भी अधर में काम
बता दें कि इसके पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए जब एक्सपर्ट की टीम भरवा तालाब को विकसित करने की कवायद शुरू की थी तो एनओसी को लेकर मामला फंस गया था, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय ने एनओसी दे दिया. यह तालाब विश्वविद्यालय के रैयत में है. इसलिए तालाब को विकसित करने के लिए फरवरी 2017 में विश्वविद्यालय के सीनेट में सिंडिकेट से एनओसी भी मिल गया. लेकिन इसके बाद की कवायद उलझ गई.

भागलपुर: स्मार्ट सिटी की टीम ने भैरवा तालाब का जायजा लेने के बाद उसे विकसित करने को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया है. बीते दिनों भागलपुर स्मार्ट सिटी परामर्श दात्री समिति की बैठक में ध्वनिमत से प्रस्ताव को रखकर पास भी करा लिया गया है. डीपीआर बनाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू हो गयी है. यहां वाटर पार्क के साथ शहरवासी छोटे-छोटे नाव पर बैठकर नौका विहार कर पाएंगे.

देखें ये रिपोर्ट

शहर का पहला वाटर पार्क
इस तालाब को वाटर स्पोर्ट की तर्ज पर भी बनाया जाएगा. जिसमें पेडल वोटिंग ,कयाकिंग वाटर, साइकिलिंग की सुविधा मिलेगी. मैदान में पार्क ,सीनियर सिटीजन कॉर्नर ,फूड कोर्ट, ई टॉयलेट, टिकट काउंटर ,सोलर पैनल ,हाई मास्ट लाइट की सुविधा रहेगी. वहीं म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो के साथ लोगों के बैठने के लिए बेहतर प्रबंध भी होगा.

First water park of Bhagalpur
भैरवा तालाब को शहर का पहला वाटर पार्क बनाने की तैयारी
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में कैमूर के शिक्षक का कमाल, भोजपुरी में लिख डाला रामचरितमानस

'शहर का पहला वाटर पार्क विकसित करने का काम भागलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जाएगा. पार्क का डीपीआर बनाया जा रहा है. उसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है. परामर्श दात्री समिति से ध्वनि मत से पारित करा लिया गया है. वाटर पार्क में बच्चों के लिए पार्क, तो सीनियर सिटीजन के लिए अलग कॉर्नर होगा. इसके अलावा वॉटर सपोर्ट गेम भी उसमें होंगे.'- सत्येंद्र वर्मा, प्रभारी नगर आयुक्त ,भागलपुर

एनओसी के बाद भी अधर में काम
बता दें कि इसके पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए जब एक्सपर्ट की टीम भरवा तालाब को विकसित करने की कवायद शुरू की थी तो एनओसी को लेकर मामला फंस गया था, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय ने एनओसी दे दिया. यह तालाब विश्वविद्यालय के रैयत में है. इसलिए तालाब को विकसित करने के लिए फरवरी 2017 में विश्वविद्यालय के सीनेट में सिंडिकेट से एनओसी भी मिल गया. लेकिन इसके बाद की कवायद उलझ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.