ETV Bharat / state

JDU MLA Gopal Mandal की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SP ने हथियार लाइसेंस को लेकर जांच रिपोर्ट DM को भेजी - ETV Bharat News

बिहार के भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच यानी की मायागंज अस्पताल परिसर में हाथ में रिवाल्वर लेकर चमकाना जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) को भारी पड़ सकता है. इस मामले की भागलपुर एसएसपी ने डीएसपी से जांच कराई है और आगे की कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार
भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 7:34 PM IST

भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार का बयान

भागलपुर : भागलपुर के गोपलपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले दो दिनों से उनकी हरकतों के कारण सियासी गलियारे से लेकर प्रशासनिक अमले तक गहमागहमी तेज हो गई है. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय परिसर के अंदर गोपाल मंडल का हाथ में पिस्टल लेकर घूमने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लिया और इस मामले की एसएसपी ने जांच कराई है.

ये भी पढ़ें : JDU MLA Gopal Mandal : 'पिस्टल लहराऊंगा..अभी भी मेरे जेब में..' पत्रकारों पर भड़के JDU विधायक गोपाल मंडल ने की गालियों की बौछार

एसएसपी ने डीएम को भेजी रिपोर्ट : भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि चाहे कोई भी हो, अगर किसी के पास लाइसेंसी हथियार भी है, तो वह उसका खुलेआम हाथ में लेकर प्रदर्शन नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल का जो वीडियो वायरल हुआ है. उसकी जांच एसडीपीओ सिटी अजय कुमार चौधरी से कराई गई. जांच में यह पाया गया कि अस्पताल परिसर में गोपाल मंडल के हाथ में जो हथियार है, वह सरकारी हथियार है. उन्हें इसका लाइसेंस मिला हुआ है.

"ऐसे में जो लाइसेंसिंग ऑथेरिटी हैं, वह जिला पदाधिकारी होते हैं. अब इस जांच रिपोर्ट को अग्रतर कार्रवाई के लिए भागलपुर के जिलापदाधिकारी को भेजा गया है. अब जो भी कार्रवाई होगी डीएम के स्तर से ही होगी."- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

विवादों से रहा है नाता : बता दें कि जेएलएनएमसीएच में हाथ में हथियार लेकर घूमते गोपाल मंडल का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद विधायक सहित पूरी सरकार और यहां तक की सीएम नीतीश कुमार की भी काफी फजीहत हुई. वैसे गोपाल मंडल के साथ यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी वह इस तरह के कई और कारनामे कर चुके हैं, जिसके लिए जेडीयू और बिहार सरकार की काफी किरकिरी हुई है.

सवाल पूछने पर पत्रकारों को दी गाली : अस्पताल परिसर में रिवाल्वर के साथ घूमते गोपाल मंडल का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को जब पत्रकारों ने इस बाबत उनसे सवाल पूछना शुरू किया तो पहले तो विधायक ने अजीबोगरीब तर्क देना शुरू कर दिया. जब इस पर भी मीडिया वाले नहीं माने तो गोपाल मंडल पत्रकारों पर भड़क गए. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से काफी बदतमीजी की. यहां तक की उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें :

भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार का बयान

भागलपुर : भागलपुर के गोपलपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले दो दिनों से उनकी हरकतों के कारण सियासी गलियारे से लेकर प्रशासनिक अमले तक गहमागहमी तेज हो गई है. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय परिसर के अंदर गोपाल मंडल का हाथ में पिस्टल लेकर घूमने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लिया और इस मामले की एसएसपी ने जांच कराई है.

ये भी पढ़ें : JDU MLA Gopal Mandal : 'पिस्टल लहराऊंगा..अभी भी मेरे जेब में..' पत्रकारों पर भड़के JDU विधायक गोपाल मंडल ने की गालियों की बौछार

एसएसपी ने डीएम को भेजी रिपोर्ट : भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि चाहे कोई भी हो, अगर किसी के पास लाइसेंसी हथियार भी है, तो वह उसका खुलेआम हाथ में लेकर प्रदर्शन नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल का जो वीडियो वायरल हुआ है. उसकी जांच एसडीपीओ सिटी अजय कुमार चौधरी से कराई गई. जांच में यह पाया गया कि अस्पताल परिसर में गोपाल मंडल के हाथ में जो हथियार है, वह सरकारी हथियार है. उन्हें इसका लाइसेंस मिला हुआ है.

"ऐसे में जो लाइसेंसिंग ऑथेरिटी हैं, वह जिला पदाधिकारी होते हैं. अब इस जांच रिपोर्ट को अग्रतर कार्रवाई के लिए भागलपुर के जिलापदाधिकारी को भेजा गया है. अब जो भी कार्रवाई होगी डीएम के स्तर से ही होगी."- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

विवादों से रहा है नाता : बता दें कि जेएलएनएमसीएच में हाथ में हथियार लेकर घूमते गोपाल मंडल का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद विधायक सहित पूरी सरकार और यहां तक की सीएम नीतीश कुमार की भी काफी फजीहत हुई. वैसे गोपाल मंडल के साथ यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी वह इस तरह के कई और कारनामे कर चुके हैं, जिसके लिए जेडीयू और बिहार सरकार की काफी किरकिरी हुई है.

सवाल पूछने पर पत्रकारों को दी गाली : अस्पताल परिसर में रिवाल्वर के साथ घूमते गोपाल मंडल का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को जब पत्रकारों ने इस बाबत उनसे सवाल पूछना शुरू किया तो पहले तो विधायक ने अजीबोगरीब तर्क देना शुरू कर दिया. जब इस पर भी मीडिया वाले नहीं माने तो गोपाल मंडल पत्रकारों पर भड़क गए. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से काफी बदतमीजी की. यहां तक की उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.