भागलपुरः किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जिला कृषि कार्यालय में किसानों बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सरकार की तरफ से बकरी पालन के लिए मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को बताया गया कि आसान किस्तों पर लोन भी उपलब्ध है. किसान भाई उसका लाभ ले सकते हैं.
विशेषज्ञ की टीम ने दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कम लागत और सामान्य रखरखाव के कारण बकरी पालना काफी आसान है. इससे किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है. इसलिए आज बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सैकड़ों किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण देने के लिए पटना से डॉक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में विशेषज्ञ की टीम आई है. जो बकरी पालकों को बकरी के नस्लों के चुनाव ,टीकाकरण की उपयोगिता , बकरी पालन करने की वैज्ञानिक तकनीकी को बताएं हैं.
बकरियों को पानी से रखें दूर
किसानों को केंद्र सरकार की बकरी पालन योजना के बारे में जानकारी दी गयी है बकरियों के रखरखाव के बारे में बताया जा रहा है. ज्यादातर किसान बकरी के बाड़े की साफ सफाई पर ध्यान नहीं देते, जबकि साफ-सफाई बकरियों में होने वाली बीमारियों को कम करता है. इसलिए नियमित साफ-सफाई जरूरी है. बाड़े की मिट्टी जितनी सूखी होती है, उतनी ही बकरियों को कम बीमारियां होती है. इसलिए अलावा बकरियों को पानी से दूर रखना चाहिए.
किसानों को दी जा रही है सब्सिडी
केंद्र सरकार ने बकरी और भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन शुरू किया है. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत देश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जा रही है. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन में बहुत सारी योजनाएं है. जिसमें अलग-अलग योजना में अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत अलग-अलग राज्य सरकारों की सब्सिडी की मात्रा भी अलग-अलग है. क्योंकि यह केंद्र की योजना है लेकिन कई राज्य सरकारें इसमें अपनी तरफ से सब्सिडी का कुछ अंश जोड़ रही हैं. जिससे सब्सिडी का अमाउंट बढ़ जाता है.