भागलपुरः समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में भागलपुर की सीनियर एसपी निताशा गुड़िया और नवगछिया पुलिस जिला के एसपी सुशांत कुमार सरोज के अलावा भागलपुर नवगछिया, कहलगांव के एसडीओ, एसडीपीओ सहित सभी इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक में जिलाधिकारी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार भी सरस्वती पूजा को छोटे स्तर पर मनाएं. भीड़-भाड़ ना लगाएं. इसके अलावा विसर्जन जुलूस पर भी प्रतिबंध की बात कही है.
डीजे पर रहेगी पूर्ण पाबंदी
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों से सरस्वती पूजा आपसी सामंजस्य के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की बात कही. कहा कि पूजा कमेटी अगर सरस्वती पूजा का आयोजन करती है, तो उन्हें सर्वप्रथम एक आवेदन थाने में देकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है. दिए जाने वाले आवेदन में पूजा कमेटी के सदस्यों के नाम के अलावा मोबाइल नंबर अवश्य देना होगा. इसके अलावा डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.
पूजा के लिए जारी किए जाने वाले नियमों का जो भी पूजा कमेटी उल्लंघन करती है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार म्यूजियम में सम्मान समारोह का आयोजन, पद्मश्री दुलारी देवी को किया गया सम्मानित
आवेदन में दिए गए मार्ग से ही मूर्ति विसर्जन को जाना अनिवार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए जो मार्ग आवेदन में दर्शाया जाएगा. उसी मार्ग से होते हुए पूजा कमेटी सदस्य विसर्जन स्थल पर जाएंगे. पूजा के दौरान अगर किसी भी प्रकार की अनहोनी या फिर किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न होता है, तो इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को अवश्य देंगे. सभी पूजा के दौरान शांति कायम करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा को संपन्न कराएं. अगर कोई असामाजिक तत्व के लोग माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.