ETV Bharat / state

भागलपुर प्रशासन ने कहा- शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हम हैं तैयार, सुरक्षा चाक-चौबंद - 18 अप्रैल मतदान

दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. जिस भी जगह 20 से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है वहां पर दिव्यांगों के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं.

जानकारी देते डीएम
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 10:40 AM IST

भागलपुर: लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर मंगलवार शाम 5:00 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार पूरी तरह से बंद हो गया. आदर्श आचार संहिता पूर्ण रूप से लागू कर दी गई है.
डीएम, एसएसपी एवं एसपी नवगछिया ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भागलपुर में चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है.

क्या-क्या है तैयारी?
डीएम ने बताया कि पूरे शहर में 77 चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं. इस बार मतदान को लेकर सुरक्षात्मक पहल के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. स्टेटिक सर्विलांस टीम को 24 घंटे एक्टिव रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. ताकि किसी तरह भी कोई राजनीतिक पार्टी किसी को प्रलोभन नहीं दे पाए.

जानकारी देते डीएम

विशेष बलों की हुई है तैनाती
भागलपुर में कुल 18 कंपनी और दो प्लाटून सीपीएफ को चुनाव के दौरान पोलिंग स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. बीएमपी की 12 कंपनी को पोलिंग स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. इसी प्रकार 3262 सिपाहियों को दूसरे जिले से बुलाया गया है.

खास परिस्थिति के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था
भागलपुर एवं नौगछिया को अलग-अलग जोन में बांटकर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं डीएसपी को तैनात गया है. ये लोग पूरे क्षेत्र पर मोनिटरिंग करते रहेंगे. साथ ही साथ भागलपुर सीमावर्ती नक्सली क्षेत्र और दियारा क्षेत्र में सभी बूथों समेत पोलिंग स्टेशन पर सीपीएफ एवं सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा. यहां तक कि अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के तहत प्रशासन को हेलीकॉप्टर भी मुहैया कराया गया है.

रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस जिला नवगछिया में 10-10 की संख्या में 3 मोबाइल टीम को तैयार किया गया है जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में परिभ्रमण करते रहेंगे.

दिव्यांगों के लिए विशेष प्रबंध
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. जिस भी जगह 20 से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है वहां पर दिव्यांगों के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं. साथ ही साथ इस बार भागलपुर में दो सखी बूथ भी बनाए गए हैं. जहां महिला कर्मी तैनात होगी.

भागलपुर: लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर मंगलवार शाम 5:00 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार पूरी तरह से बंद हो गया. आदर्श आचार संहिता पूर्ण रूप से लागू कर दी गई है.
डीएम, एसएसपी एवं एसपी नवगछिया ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भागलपुर में चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है.

क्या-क्या है तैयारी?
डीएम ने बताया कि पूरे शहर में 77 चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं. इस बार मतदान को लेकर सुरक्षात्मक पहल के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. स्टेटिक सर्विलांस टीम को 24 घंटे एक्टिव रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. ताकि किसी तरह भी कोई राजनीतिक पार्टी किसी को प्रलोभन नहीं दे पाए.

जानकारी देते डीएम

विशेष बलों की हुई है तैनाती
भागलपुर में कुल 18 कंपनी और दो प्लाटून सीपीएफ को चुनाव के दौरान पोलिंग स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. बीएमपी की 12 कंपनी को पोलिंग स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. इसी प्रकार 3262 सिपाहियों को दूसरे जिले से बुलाया गया है.

खास परिस्थिति के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था
भागलपुर एवं नौगछिया को अलग-अलग जोन में बांटकर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं डीएसपी को तैनात गया है. ये लोग पूरे क्षेत्र पर मोनिटरिंग करते रहेंगे. साथ ही साथ भागलपुर सीमावर्ती नक्सली क्षेत्र और दियारा क्षेत्र में सभी बूथों समेत पोलिंग स्टेशन पर सीपीएफ एवं सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा. यहां तक कि अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के तहत प्रशासन को हेलीकॉप्टर भी मुहैया कराया गया है.

रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस जिला नवगछिया में 10-10 की संख्या में 3 मोबाइल टीम को तैयार किया गया है जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में परिभ्रमण करते रहेंगे.

दिव्यांगों के लिए विशेष प्रबंध
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. जिस भी जगह 20 से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है वहां पर दिव्यांगों के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं. साथ ही साथ इस बार भागलपुर में दो सखी बूथ भी बनाए गए हैं. जहां महिला कर्मी तैनात होगी.

Intro:DM AND SSP SP PRESS CONFERENCE


भागलपुर में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव 18 अप्रैल को होना है जिसके मद्देनजर आज शाम 5:00 बजे से प्रचार प्रसार पूरी तरह से बंद हो गया है आदर्श आचार संघिता पूर्ण रूप से लागू कर दी गई है आज भागलपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम एसएसपी एवं एसपी नवगछिया ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज भागलपुर में चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी पूरे शहर में 77 चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं इस बार मतदान को लेकर सुरक्षात्मक पहल के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है स्टेटिक सर्विलांस टीम को 24 घंटे एक्टिव रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि किसी तरह भी कोई राजनीतिक पार्टी किसी को प्रलोभन नहीं दे पाए खास करके जिस दिन चुनाव होता है उस दिन विशेष तौर पर राजनीतिक पार्टियों के लोगों के द्वारा लोगों को प्रभावित करने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती हैं जिसके लिए विशेष रूप से तैयार रहने की जरूरत है।


Body:भागलपुर में कुल 18 कंपनी और दो प्लाटून सीपीएफ इनको चुनाव के दौरान पोलिंग स्टेशन पर तैनात किया जाएगा।बीएमपी की 12 कंपनी को पोलिंग स्टेशन पर तैनात किया जाएगा ,इसी प्रकार 3262 सिपाहियों को दूसरे जिले से बुलाया गया है जिसे प्रतिनियुक्त किया जाएगा इसी प्रकार नौगछिया पुलिस जिले में 6 कम्पनी बीएमपी सीआरपीएफ की 6 कम्पनी 711 जिला बल एवं 600 होम गार्ड को तैनात किया जाएगा ,भागलपुर एवं नौगछिया को अलग अलग ज़ोन में बांट कर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं डीएसपी को तैनात गया है जो पुरे क्षेत्र पर मोनिटरिंग करते रहेंगे , साथ ही साथ भागलपुर सीमावर्ती नक्सली क्षेत्र और दियारा क्षेत्र में सभी बूथों समेत पोलिंग स्टेशन पर सीपीएफ एवं सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के तहत प्रशासन को हेलीकॉप्टर भी मुहैया कराया गया है जिसे विशेष परिस्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा।


Conclusion:इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है जिस भी जगह 20 से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है वहां पर दिव्यांगों के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं साथ ही साथ इस बार भागलपुर में दो सखी बूथ भी बनाए गए हैं जिस मतदान केंद्र पर कार्य करने वाली सभी कर्मी महिला होंगी । ऐसे नेता जिसकी वजह से मतदाताओं पर किसी भी प्रकार का प्रभाव पड़ सकता है और वह दूसरे जिले के दूसरे क्षेत्र के हैं तो कुछ विषम परिस्थितियों को छोड़कर उन पर भी आदर्श आचार संहिता को भंग करने को लेकर कार्रवाई की जाएगी । भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी हो गई है पुलिस जिला नवगछिया में भी दियारा एवं तटवर्ती क्षेत्रों में एसडीआरएफ की 4 वोट से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि मतदान शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से हो सके पुलिस जिला नवगछिया में 10 10 की संख्या में 3 मोबाइल टीम को तैयार किया गया है जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में परिभ्रमण करते रहेंगे और साथ ही साथ पुलिस बल एवं सीपीएफ सीआरपीएफ के द्वारा उस जिले में फ्लैग मार्च भी कराया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.