भागलपुर: लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर मंगलवार शाम 5:00 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार पूरी तरह से बंद हो गया. आदर्श आचार संहिता पूर्ण रूप से लागू कर दी गई है.
डीएम, एसएसपी एवं एसपी नवगछिया ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भागलपुर में चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है.
क्या-क्या है तैयारी?
डीएम ने बताया कि पूरे शहर में 77 चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं. इस बार मतदान को लेकर सुरक्षात्मक पहल के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. स्टेटिक सर्विलांस टीम को 24 घंटे एक्टिव रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. ताकि किसी तरह भी कोई राजनीतिक पार्टी किसी को प्रलोभन नहीं दे पाए.
विशेष बलों की हुई है तैनाती
भागलपुर में कुल 18 कंपनी और दो प्लाटून सीपीएफ को चुनाव के दौरान पोलिंग स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. बीएमपी की 12 कंपनी को पोलिंग स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. इसी प्रकार 3262 सिपाहियों को दूसरे जिले से बुलाया गया है.
खास परिस्थिति के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था
भागलपुर एवं नौगछिया को अलग-अलग जोन में बांटकर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं डीएसपी को तैनात गया है. ये लोग पूरे क्षेत्र पर मोनिटरिंग करते रहेंगे. साथ ही साथ भागलपुर सीमावर्ती नक्सली क्षेत्र और दियारा क्षेत्र में सभी बूथों समेत पोलिंग स्टेशन पर सीपीएफ एवं सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा. यहां तक कि अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के तहत प्रशासन को हेलीकॉप्टर भी मुहैया कराया गया है.
रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस जिला नवगछिया में 10-10 की संख्या में 3 मोबाइल टीम को तैयार किया गया है जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में परिभ्रमण करते रहेंगे.
दिव्यांगों के लिए विशेष प्रबंध
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. जिस भी जगह 20 से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है वहां पर दिव्यांगों के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं. साथ ही साथ इस बार भागलपुर में दो सखी बूथ भी बनाए गए हैं. जहां महिला कर्मी तैनात होगी.