भागलपुर: बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के एक गांव में एक महिला का अपने जेठानी के बेटे पर दिल आ गया. वहीं युवक भी अपनी चाची के प्यार में बुरी तरह पड़ गया. पहले तो दोनों नाते-रिश्तेदारों की नजर से बचकर, चोरी-छिपे अपने दिल का इजहार करते और एक-दूसरे से मिलाना जुलना करते थे. धीरे-धीरे इसकी भनक महिला के पति और युवक के चाचा को भी लग गई और उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां
जेठानी के बेटे को दिल दे बैठी महिला: दरअसल, सुल्तानगंज के एक गांव के युवक की शादी छह साल पहले मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के 4 वर्षों तक पति-पत्नी के बीच काफी अच्छा रिश्ता रहा, लेकिन 2021 के बाद इन महिला अपने भतीजे की ओर आकर्षित होने लगी. धीरे-धीरे चाची-भतीजे का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि घर वालों ने दोनों को कई बार आपत्तिजनक हालत में पकड़ा.
रिश्ते की दुहाई का भी नहीं पड़ा दोनों पर असर: युवक को उसके माता-पिता ने काफी समझाया. रिश्ते और समाज की दुहाई दी, लेकिन न तो युवक इसे मानने को तैयार था और न ही उसकी चाची. जब सिर पर इश्क का भूत सवार हो तो रिश्ते मायने नहीं रखते. कई बार परिजनों ने दोनों को बैठाकर समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों पर कुछ असर नहीं हुआ. तब जाक महिला का पति अपने परिजनों के साथ सुल्तानगंज थाना पहुंचा और महिला डेस्क से मदद की गुहार लगाई.
पति ने कराई दोनों की शादी: इसके बाद महिला डेस्क ने प्रेमी जोड़े को थाना बुलाकर समझाने बुझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद दोनों शादी करने की जिद पर अड़े रहे. इतना सब होने के बाद महिला के पति ने दिल पर पत्थर रखकर खुद को दिलासा दिलाते हुए दोनों की शादी करवाने का फैसला लिया. पति और उसके परिजन ने सुल्तानगंज के एक मंदिर में दोनों की शादी देर रात करवा दी.