भागलपुर: जिले के मेडिकल कॉलेज परिसर के सभागार में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की तरफ से रविवार को वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें दांत की बीमारी के इलाज पर देश भर के अलग-अलग राज्यों से आए डॉक्टरों ने अपने विचार रखे. डॉक्टरों ने दंत रोग को वैज्ञानिक पद्धति और नई तकनीक से सम्मेलन में शामिल हुए नए युवा डॉक्टरों से रूबरू कराया.
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित
वार्षिक सम्मेलन में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार, एसडी मोदी, बिहार चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. मुकेश सिंह चौहान और सचिव डॉ. महेंद्र शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान डॉ. एचडी मोदी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
'दंत रोग पर चर्चा'
इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि भागलपुर में 3 वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में देश भर के डॉक्टर शामिल हुए है. डॉक्टरों ने साइंटिफिक रूप से दांत की बीमारी को दूर करने के लिए चर्चा की है. इस सम्मेलन में देश से बाहर विदेशों में दांत के इलाज के लिए कौन-कौन से तकनीकी उपयोग किया जा रहे हैं. उस पर चर्चा की गई है, जिसका लाभ भागलपुर के डेंटिस्ट उठा रहे है.