ETV Bharat / state

गंगा नदी के हवाई सर्वे के लिए भागलपुर पहुंची टीम, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत देखा जाएगा हाल

गुरुवार से भागलपुर में गंगा का महीनों तक हवाई जहाज से एरियल लीडार सर्वे किया जाएगा. जिसको लेकर बुधवार को सर्वे की टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. सर्वे टीम भागलपुर जिले में पड़ने वाली गंगा नदी के सर्वे का काम करेगी.

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:05 PM IST

aerial survey in bhagalpur
aerial survey in bhagalpur

भागलपुर: गंगा का सर्वेक्षण करने के लिए टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. टीम गंगा के दूषित होते पानी की धारा में हो रहे बदलाव, बाढ़ की स्थिति बनने का कारण, अतिक्रमण की स्थिति सहित मालवाहक जहाज चलाने को लेकर भागलपुर के गंगा नदी की गहराई और उसके मार्ग का रिपोर्ट तैयार करेगी.

aerial survey in bhagalpur
गंगा का सर्वेक्षण करने भागलपुर पहुंची टीम

यह भी पढ़ें- गंगा स्वच्छता पखवाड़ा: बरारी सीढ़ी घाट पर हुआ महाआरती का आयोजन

गंगा नदी का सर्वे
नमामि गंगे के तहत गंगा नदी का सर्वे कर नक्शा तैयार किया जाएगा. सर्वे के दौरान गंगा नदी की लंबाई के अलावा दोनों ओर चौड़ाई को देखा जाएगा. गंगा नदी में गिर रहे गंदे नालों के पानी, सीवर के पानी को भी देखा जाएगा. साथ ही गंगा नदी के अतिक्रमण की स्थिति को भी देखा जाएगा.

aerial survey in bhagalpur
सर्वे का काम होगा गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक

यह भी पढ़ें- अतुल्य गंगा अभियान: मिर्जापुर पहुंची 'मुंडमाल गंगा परिक्रमा'

सर्वे के मुख्य बिंदु

  • गंगा नदी के किनारे कितने मकान बने हैं.
  • मकान की क्या स्थिति है.
  • अतिक्रमण की क्या स्थिति है.
  • बाढ़ से कितना क्षेत्र प्रभावित होता है.
  • प्रदूषण की क्या स्थिति है.
  • गंगा नदी पर मौसम का कितना प्रभाव है.
  • आसपास किस तरह की खेती होती है.
  • इससे गंगा नदी का पानी कितना प्रभावित होता है.
  • कौन-कौन से जलीय जीव हैं.
    aerial survey in bhagalpur
    नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा एरियल सर्वे

सर्वे का काम गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक होगा.

डीएम ने एसडीएम को जारी किया पत्र
वहीं जिलाधिकारी ने भागलपुर हवाई अड्डे पर हवाई जहाज की सुरक्षा को लेकर एसडीएम को पत्र जारी कर दिया है. एसडीएम ने मौके पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. जिलाधिकारी को आईआईसी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के उपाध्यक्ष एमटीके राव का पत्र मिला है.जिसमें जिलाधिकारी को गंगा सर्वे की बात है. उसी में हवाई जहाज का उपयोग होना है. हवाई जहाज को सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट मार्ग पर रखा जा सके और लैंडिंग और उड़ान भरा जा सके. इसे लेकर सुरक्षा की मांग की गई थी, जो उपलब्ध करा दी गई है.

भागलपुर: गंगा का सर्वेक्षण करने के लिए टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. टीम गंगा के दूषित होते पानी की धारा में हो रहे बदलाव, बाढ़ की स्थिति बनने का कारण, अतिक्रमण की स्थिति सहित मालवाहक जहाज चलाने को लेकर भागलपुर के गंगा नदी की गहराई और उसके मार्ग का रिपोर्ट तैयार करेगी.

aerial survey in bhagalpur
गंगा का सर्वेक्षण करने भागलपुर पहुंची टीम

यह भी पढ़ें- गंगा स्वच्छता पखवाड़ा: बरारी सीढ़ी घाट पर हुआ महाआरती का आयोजन

गंगा नदी का सर्वे
नमामि गंगे के तहत गंगा नदी का सर्वे कर नक्शा तैयार किया जाएगा. सर्वे के दौरान गंगा नदी की लंबाई के अलावा दोनों ओर चौड़ाई को देखा जाएगा. गंगा नदी में गिर रहे गंदे नालों के पानी, सीवर के पानी को भी देखा जाएगा. साथ ही गंगा नदी के अतिक्रमण की स्थिति को भी देखा जाएगा.

aerial survey in bhagalpur
सर्वे का काम होगा गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक

यह भी पढ़ें- अतुल्य गंगा अभियान: मिर्जापुर पहुंची 'मुंडमाल गंगा परिक्रमा'

सर्वे के मुख्य बिंदु

  • गंगा नदी के किनारे कितने मकान बने हैं.
  • मकान की क्या स्थिति है.
  • अतिक्रमण की क्या स्थिति है.
  • बाढ़ से कितना क्षेत्र प्रभावित होता है.
  • प्रदूषण की क्या स्थिति है.
  • गंगा नदी पर मौसम का कितना प्रभाव है.
  • आसपास किस तरह की खेती होती है.
  • इससे गंगा नदी का पानी कितना प्रभावित होता है.
  • कौन-कौन से जलीय जीव हैं.
    aerial survey in bhagalpur
    नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा एरियल सर्वे

सर्वे का काम गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक होगा.

डीएम ने एसडीएम को जारी किया पत्र
वहीं जिलाधिकारी ने भागलपुर हवाई अड्डे पर हवाई जहाज की सुरक्षा को लेकर एसडीएम को पत्र जारी कर दिया है. एसडीएम ने मौके पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. जिलाधिकारी को आईआईसी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के उपाध्यक्ष एमटीके राव का पत्र मिला है.जिसमें जिलाधिकारी को गंगा सर्वे की बात है. उसी में हवाई जहाज का उपयोग होना है. हवाई जहाज को सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट मार्ग पर रखा जा सके और लैंडिंग और उड़ान भरा जा सके. इसे लेकर सुरक्षा की मांग की गई थी, जो उपलब्ध करा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.