भागलपुर: गंगा का सर्वेक्षण करने के लिए टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. टीम गंगा के दूषित होते पानी की धारा में हो रहे बदलाव, बाढ़ की स्थिति बनने का कारण, अतिक्रमण की स्थिति सहित मालवाहक जहाज चलाने को लेकर भागलपुर के गंगा नदी की गहराई और उसके मार्ग का रिपोर्ट तैयार करेगी.
यह भी पढ़ें- गंगा स्वच्छता पखवाड़ा: बरारी सीढ़ी घाट पर हुआ महाआरती का आयोजन
गंगा नदी का सर्वे
नमामि गंगे के तहत गंगा नदी का सर्वे कर नक्शा तैयार किया जाएगा. सर्वे के दौरान गंगा नदी की लंबाई के अलावा दोनों ओर चौड़ाई को देखा जाएगा. गंगा नदी में गिर रहे गंदे नालों के पानी, सीवर के पानी को भी देखा जाएगा. साथ ही गंगा नदी के अतिक्रमण की स्थिति को भी देखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- अतुल्य गंगा अभियान: मिर्जापुर पहुंची 'मुंडमाल गंगा परिक्रमा'
सर्वे के मुख्य बिंदु
- गंगा नदी के किनारे कितने मकान बने हैं.
- मकान की क्या स्थिति है.
- अतिक्रमण की क्या स्थिति है.
- बाढ़ से कितना क्षेत्र प्रभावित होता है.
- प्रदूषण की क्या स्थिति है.
- गंगा नदी पर मौसम का कितना प्रभाव है.
- आसपास किस तरह की खेती होती है.
- इससे गंगा नदी का पानी कितना प्रभावित होता है.
- कौन-कौन से जलीय जीव हैं.
सर्वे का काम गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक होगा.
डीएम ने एसडीएम को जारी किया पत्र
वहीं जिलाधिकारी ने भागलपुर हवाई अड्डे पर हवाई जहाज की सुरक्षा को लेकर एसडीएम को पत्र जारी कर दिया है. एसडीएम ने मौके पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. जिलाधिकारी को आईआईसी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के उपाध्यक्ष एमटीके राव का पत्र मिला है.जिसमें जिलाधिकारी को गंगा सर्वे की बात है. उसी में हवाई जहाज का उपयोग होना है. हवाई जहाज को सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट मार्ग पर रखा जा सके और लैंडिंग और उड़ान भरा जा सके. इसे लेकर सुरक्षा की मांग की गई थी, जो उपलब्ध करा दी गई है.