ETV Bharat / state

मिमिक्री के क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं आदर्श आनंद, इस चर्चित शो में हुआ सेलेक्शन - आदर्श ने व्यूअर्स को कहा शुक्रिया

मनीष पॉल के शो में चयनित होने के बाद आदर्श बेहद खुश हैं. उन्हेंने इस कामयाबी के लिये अपने व्यूअर्स को शुक्रिया कहा.

मनीष पॉल शो में नजर आएंगे भागलपुर के आदर्श आनंद
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 2:59 PM IST

भागलपुर: कभी पागल, तो कभी झक्की कहे जाने वाले जिले के बरारी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी के आदर्श आनंद ने न सिर्फ लोगों की बोलती बंद कर दी है. बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है. आदर्श का चयन जीटीवी के कार्यक्रम मूवी मस्ती विद मनीष पॉल के लिए हुआ है. इसका प्रसारण जल्द किया जाएगा.

बरारी निवासी आदर्श यूट्यूब और टिक टॉक पर वीडियो अपलोड करते हैं. यह कई कलाकारों की मिमिक्री बखूबी कर सकते हैं. साथ ही साथ टीवी पर चलने वाले कार्टून के भी कई किरदारों की आवाज हुबहू निकाल देते हैं. इनके वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. वीडियो को इतना पसंद किया गया कि जीटीवी के कार्यक्रम मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल में चयन के लिए मुंबई से कॉल आया है.

bhagalpur
बच्चों के साथ टिक-टॉक बनाते आदर्श आनंद

टिक टॉक वीडियो को लोगों ने किया पसंद
मुंबई में मनीष पॉल के एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें 55 इंच का टीवी और कई सारे गिफ्ट हैंपर्स भी मिले हैं. बता दें कि आदर्श ने फिजिक्स से बीएससी में पढ़ाई की है. उन्हें बच्चों के साथ रहना और उनके साथ वीडियो बनाकर टिक टॉक करना काफी पसंद है. आदर्श आनंद कई सारे वीडियो आसपास के बच्चों के साथ बनाए हैं और टिक टॉक एवं यूट्यूब पर पोस्ट भी किया है जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

bhagalpur
आदर्श आनंद, कलाकार

आदर्श ने व्यूअर्स को कहा शुक्रिया
आदर्श बतातें हैं कि उनके वीडियो को बहुत लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं. यहीं वजह से कि आज उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. वह एक्टिंग की दुनिया में कुछ बेहतर करने की उम्मीद से लगातार कोशिश कर रहे हैं. उनकी इस कोशिश में परिवार वालों का भी पूरा योगदान है. मनीष पॉल के शो में चयनित होने के बाद आदर्श बेहद खुश हैं. उन्हेंने इस कामयाबी के लिये अपने व्यूअर्स को शुक्रिया कहा.

जानकारी देते कलाकार आदर्श आनंद और उनके परिजन

परिजनों में खुशी का माहौल
आदर्श के इस कामयाबी से उनके घरवाले भी बहुत खुश हैं. उनके पिता कहते हैं कि हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे उनका नाम रौशन करें, अपनी जिंदगी में खूब तरक्की करें. आज आदर्श ने सिर्फ परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बता दें कि फिलहाल आदर्श भागलपुर के रेडियो एक्टिव 90.4 में काम करते हैं और मिमिक्री कर लोगों को हंसाते हैं.

भागलपुर: कभी पागल, तो कभी झक्की कहे जाने वाले जिले के बरारी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी के आदर्श आनंद ने न सिर्फ लोगों की बोलती बंद कर दी है. बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है. आदर्श का चयन जीटीवी के कार्यक्रम मूवी मस्ती विद मनीष पॉल के लिए हुआ है. इसका प्रसारण जल्द किया जाएगा.

बरारी निवासी आदर्श यूट्यूब और टिक टॉक पर वीडियो अपलोड करते हैं. यह कई कलाकारों की मिमिक्री बखूबी कर सकते हैं. साथ ही साथ टीवी पर चलने वाले कार्टून के भी कई किरदारों की आवाज हुबहू निकाल देते हैं. इनके वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. वीडियो को इतना पसंद किया गया कि जीटीवी के कार्यक्रम मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल में चयन के लिए मुंबई से कॉल आया है.

bhagalpur
बच्चों के साथ टिक-टॉक बनाते आदर्श आनंद

टिक टॉक वीडियो को लोगों ने किया पसंद
मुंबई में मनीष पॉल के एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें 55 इंच का टीवी और कई सारे गिफ्ट हैंपर्स भी मिले हैं. बता दें कि आदर्श ने फिजिक्स से बीएससी में पढ़ाई की है. उन्हें बच्चों के साथ रहना और उनके साथ वीडियो बनाकर टिक टॉक करना काफी पसंद है. आदर्श आनंद कई सारे वीडियो आसपास के बच्चों के साथ बनाए हैं और टिक टॉक एवं यूट्यूब पर पोस्ट भी किया है जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

bhagalpur
आदर्श आनंद, कलाकार

आदर्श ने व्यूअर्स को कहा शुक्रिया
आदर्श बतातें हैं कि उनके वीडियो को बहुत लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं. यहीं वजह से कि आज उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. वह एक्टिंग की दुनिया में कुछ बेहतर करने की उम्मीद से लगातार कोशिश कर रहे हैं. उनकी इस कोशिश में परिवार वालों का भी पूरा योगदान है. मनीष पॉल के शो में चयनित होने के बाद आदर्श बेहद खुश हैं. उन्हेंने इस कामयाबी के लिये अपने व्यूअर्स को शुक्रिया कहा.

जानकारी देते कलाकार आदर्श आनंद और उनके परिजन

परिजनों में खुशी का माहौल
आदर्श के इस कामयाबी से उनके घरवाले भी बहुत खुश हैं. उनके पिता कहते हैं कि हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे उनका नाम रौशन करें, अपनी जिंदगी में खूब तरक्की करें. आज आदर्श ने सिर्फ परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बता दें कि फिलहाल आदर्श भागलपुर के रेडियो एक्टिव 90.4 में काम करते हैं और मिमिक्री कर लोगों को हंसाते हैं.

Intro:bh_bgp_02_tv_screen_star_manish_paul_ke_show_me_masti_karta_dikhega_bhagalpur_ka_aadarsh_pkg_7202641

मूवी मस्ती विद मनीष पॉल शो में नजर आएंगे भागलपुर के07 पॉपुलर टिक टॉक एंड यूट्यूबर आदर्श आनंद

इन दिनों सोशल मीडिया ने कई शख्सियत को छोटे-छोटे जगहों से ग्लैमरस वर्ल्ड में पहुंचा दिया है हम बात कर रहे हैं भागलपुर के यूट्यूब पर और टिक टॉक पर अपनी टीम का वीडियो अपलोड करने वाले आदर्श आनंद का जी हां आदर्श आनंद में बॉलीवुड का इतना कीड़ा है की वह कई कलाकारों की आवाज बखूबी निकाल सकता है साथ ही साथ टीवी पर चलने वाले कार्टून के भी कई किरदारों की आवाज हुबहू निकाल देता है टीवी में शुरू होने वाले एक मशहूर शो मूवी मस्ती विद मनीष पॉल में आदर्श आनंद जाने-माने टीवी कलाकार मनीष पॉल के साथ ज़ी टीवी पर दिखेंगे।



Body:आपको बता दें की ज़ी टीवी पर शुरू होने वाला मनोरंजन का शो मूवी मस्ती विद मनीष पॉल में कुछ देर के लिए भागलपुर के भी आदर्श आनंद दिखेंगे आदर्श केकई वीडियो यूट्यूब पर है जिसे काफी लोगों ने पसंद किया है आदर्श साथ में टिप टॉप के लिए भी अपने घर के पास रखने वाले छोटे बच्चों के साथ वीडियोस अपलोड करता है जिसे काफी लाइक्स एवं कमेंट मिलते हैं जिसकी वजह से आज आदर्श का आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ चुका है और वह एक्टिंग की दुनिया में ही कुछ बेहतर करने की उम्मीद से लगातार कोशिश कर रहा है उसकी इस कोशिश में उसके परिवार वालों का भी पूरा योगदान है जिसने अपने बेटे के इस बॉलीवुड कीड़े के पागलपन को देखा और प्रोत्साहित किया जिसकी वजह से आज आदर्श आनंद एंटरटेनमेंट शो में टीवी स्क्रीन पर दिखाई देंगे । आदर्श आनंद अपनी इस कामयाबी की वजह अपने परिवार और अपने अंदर के उस पागलपन को मानते हैं जिसकी वजह से आज हुआ छोटी स्क्रीन पर मनीष पॉल के साथ दिखेंगे।


Conclusion:आदर्श ने फिजिक्स से बीएससी में पढ़ाई की है लेकिन उसके अंदर में जो एक्टिंग वाला कीड़ा था अंततः वही ज्यादा ताकतवर निकला और आदर्श को पढ़ाई लिखाई से अलग एक्टिंग और इंटरटेनमेंट की दुनिया में पहुंचा दिया शनिवार से शुरू होने वाले शो मूवी मस्ती विद मनीष पॉल में आदर्श की मस्ती भी दिखाई पड़ेगी जो भागलपुर जैसे छोटे से गांव में रहने वाले लड़के के लिए बहुत बड़ी बात है आदर्श की इस कामयाबी पर उनके पूरे परिवार के लोग काफी खुश हैं और साथ ही साथ मनीष को कार्यक्रम से एक बड़ा सा 55 इंच का टीवी और कई सारे गिफ्ट हैंपर्स मिले हैं जिससे परिवार वाले काफी खुश हैं । आदर्श को बच्चों के साथ रहना और उनके साथ वीडियो बनाकर टिक टॉक करना काफी पसंद है आदर्श आनंद कई सारे वीडियो जो वहां आसपास के बच्चों के साथ बनाए हैं सभी को टिक टॉक एवं यूट्यूब पर पोस्ट किया है जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं ।। फिलहाल आदर्श अभी भागलपुर के ही स्थानीय रेडियो एक्टिव 90.4 में काम करते हैं और मिमिक्री कर लोगों को हंसाते हैं आंखों में और भी कई सपने आदर्श लेकर मुंबई पहुंचे हैं उनका सफर कितना लंबा होता है इस सुनहरे पर्दे पर या तो वक्त ही बताएगा लेकिन जो बॉलीवुड का कीड़ा आदर्श के अंदर में है वह फिलहाल मुंबई से आ चुका है। और अपने अंदर के उस किले को जिंदा रखा है जिसकी वजह से आज लोग आदर्श आनंद को जिंदा रखा है। आदर्श आनंद के घर के आर्थिक हालात ठीक नहीं होने की बावजूद उनके इरादे में काफी बुलंदी दिखती है।

बाइट आदर्श आनंद कलाकार रेड कोर्ट में
बाइट आदर्श के पिता वाइट शर्ट में
बाइट आदर्श की मां पीली साड़ी में
बाइट आदर्श की बहन लाल साड़ी में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.