भागलपुर: जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के रोशनपुर पंचायत के लकड़ाकोल गांव में अपराधियों ने पिता के सामने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान प्रभुनाथ यादव के पुत्र दीपक यादव के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
युवक की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर प्रभुनाथ यादव के भाई द्वारिका यादव से गांव के रहने वाले भीम यादव और सोनू यादव से चल रहा था. उसी विवाद को लेकर हत्या की गई है. घटना उस वक्त घटी जब रात करीब 11 बजे प्रभुनाथ यादव अपने 15 वर्षीय बेटे दीपक यादव के साथ लकड़ाकोल गांव स्थित कामतपुर अपने बासा से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में भीम यादव और सोनू यादव साथ अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सभी हत्यारे घर छोड़कर फरार हो गए. हत्या की जानकारी मिलने पर पीरपैंती थाना पुलिस आसपास के अन्य थाना पुलिस को साथ लेकर गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं, घटना को लेकर पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
जमीन विवाद में हुई हत्या
बता दें कि भीम यादव प्लॉटिंग का काम करता हैं, जिस जमीन को लेकर भीम यादव और द्वारिका यादव में विवाद था, वह जमीन गांव के नंदन सिंह की है. द्वारिका यादव ने नंदन सिंह से 10 साल पहले वह खरीदा था और उस जमीन पर द्वारिका यादव खेती करता है, लेकिन कुछ दिनों से भीम यादव उस जमीन को अपना बनाने को लेकर द्वारिका यादव से खाली करने के लिए कह रहा था. खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ. इसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.