भागलपुर: जिले के तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के टीएनबी लॉ कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक छात्रा अपने ही क्लास में जमकर हंगामा करने लगी. शुक्रवार को एक छात्रा ने क्लास की दूसरी छात्राओं पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
चाकू हाथ में लेकर किया हंगामा
घटना के बारे में बताया जा रहा कि यह हंगामा प्रेम प्रसंग के चलते हुआ है. जिसमें एक छात्रा ने दूसरी छात्रा पर चाकू से हमला किया. घटना क्लास के दौरान क्लास रूम में हुई. इस दौरान पुरे क्लास में अफरा-तफरी मच गई. छात्रा अपने घर से बैग में छुपा कर चाकू लेकर आई थी. क्लास शुरु होते ही छात्रा अपने सीट पर खड़ी होकर चाकू हाथ में लेकर हंगामा करने लगी और क्लासरूम के दरवाजे को बंद कर कुंडी लगा दी. इसके बाद अपने क्लास की ही छात्रा से गाली गलौज और मारने की धमकी देने लगी.
पुलिस ने मामले को कराया शांत
संजय कुमार सिन्हा कॉलेज के प्रिंसिपल ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो छात्राओं के बीच विवाद हुआ था. इसी मामले में एक छात्रा सब्जी काटने वाले चाकू लेकर क्लास में हंगामा करने लगी. उन्होंने कहा कि वह मेंटली रूप से डिस्टर्ब है. उसके पिता को फोन किया गया और उन्हें बुलाकर छात्रा को समझाया गया. क्लास टीचर और छात्रों ने बीच-बचाव कर छात्रा को क्लास से बाहर निकाला. इसके बाद हंगामे की सूचना कॉलेज प्रशासन और पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.