भागलपुर: जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारूफचक मोहल्ले में सोमवार को बम विस्फोट में आठ लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक से मारपीट के दौरान स्कूटी सवार बदमाशों ने सड़क पर बम फेंक दिया. सूचना मिलते ही सिटी एसपी एसके सरोज तीन थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. घटना के बाद स्कूटी सवार भागने में सफल रहा.
टेम्पो रोककर की मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार कजरैली थाने के तमौनी गांव के टेम्पो चालक मो. बंटी गुड़हट्टा चौक से यात्रियों को लेकर मारुफचक के रास्ते कजरैली जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में पीछे से आ रहे लाल रंग की स्कूटी सवार से टक्कर हो गई. जिसके बाद मारुफचक चौक पर टेम्पो रोककर स्कूटी सवार दो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान स्थानीय लोग बीच बचाव करने आए. लेकिन स्कूटी सवार टेम्पो की चाबी लेकर धमकी देते हुए वहां से चला गया.
10 मिनट बाद स्कूटी पर सवार तीन लड़के हथियार से लैस होकर आए. थोड़ी देर में पीछे से कुछ और लड़के पहुंच गए. मारपीट के दौरान एक युवक ने बम विस्फोट कर दिया. जिससे मनीष कुमार, विक्रम कुमार, मो. बंटी, चंदन कुमार, रामविलास दास, राहुल कुमार, राहुल कुमार और विक्रम कुमार घायल हो गए.
इमरजेंसी वार्ड में कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान एक युवक के कमर के पास रखा बम सड़क पर गिर गया और जोर का धमाका हुआ. जिसकी वजह से सड़क पर अफरातफरी मच गई. विस्फोट में स्कूटी सवार भी घायल हुए. लेकिन भागने में सफल रहे. सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर थानेदार प्रमोद साह, हबीबपुर इंस्पेक्टर मो. इनामुल्लाह और बबरगंज थानेदार मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: CM की मानव श्रृंखला पर विपक्ष हमलावर, कहा- दिखावे से पहले जमीनी हकीकत तो बता दीजिए
घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर कैंप कर रही है. स्थानीय लोगों ने स्कूटी सवार बदमाशों को नहीं पहचाना. लेकिन लोगों का कहना है कि हमलावर हुसैनाबाद मोहल्ले के रहने वाले हैं. सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घटना ऑटो चालक और स्कूटी सवार में विवाद होने के कारण हुई है. दोनों में मारपीट के दौरान एक पक्ष ने बम सड़क पर फेंक दिया. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.