भागलपुर(नवगछिया): करोना महामारी में शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव करवा लिया गया. चुनाव के दौरान बड़ी रैलियां और जनसभाएं की गई. प्रधानमंत्री की ओर से भी जनसभाएं आयोजित की गई. इस दौरान जनता की ओर से सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाई गई.
6 नये कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि
चुनाव के दौरान जमकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ायी गई. चुनाव में नॉमिनेशन का वक्त हो या जनसभाओं का सभी में सरकारी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी गई. जिस वजह से कुछ नेता भी करोना पॉजिटिव हो गए हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अचानक 1 हफ्ते के अंदर 6 कोरोना केस दर्ज किए गए. जिससे कि अस्पताल प्रशासन में दोबारा से भय का माहौल बन गया है. चुनाव में मौजूद गार्डों ने कहा कि यहां कुल एक महीने बाद 6 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
कोरोना मरीजों की संख्या
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हफ्ते कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. उनका कहना है कि कोरोना फैलने का प्रमुख कारण है कि लोगों ने दोबारा से करोना के प्रति के प्रति सतर्कता कम कर दी है. अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा कि मास्क का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं करने की वजह से एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.