ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Result: 21 साल में मुखिया बनीं आयशा खातून, फतेहपुर पंचायत से दर्ज की जीत - Bihar Panchayat Result

बिहार में पंचायत चुनाव में इस बार कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां सांसद के बेटे, फिल्म स्टारों को लोगों ने चुनाव में हार का मुंह दिखाया. वहीं बिहार की सबसे कम उम्र (Youngest Female Mukhiya In Bhagalpur) यानि 21 साल में आयाशा खातून ने मुखिया का पद जीतकर रिकार्ड बनाया है. पढ़ें पूरी खबर.

Youngest Female Mukhiya In Bhagalpur
Youngest Female Mukhiya In Bhagalpur
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 1:31 PM IST

भागलपुर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021 ) के आठवें चरण की मतगणना के लगातार परिणाम सामने आ रहे हैं. भागलपुर जिले से राज्य की एक और सबसे कम उम्र की मुखिया के रूप में 21 साल की आयशा खातून (21 Year Old Ayesha Khatoon) ने जीत दर्ज की है. आयशा सबौर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत से मुखिया चुनी गई है.

ये भी पढ़ें- कटोरिया के 15 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 11 नए चहरों पर जनता ने जताया भरोसा, 4 ने बचाई साख

आयाशा की उम्र (Youngest Female Mukhiya In Bhagalpur) महज 21 साल 2 महीने है. जीत के बाद जहां भागलपुर के फतेहपुर पंचायत (Bhagalpur Panchayat Election Result) में जश्न का माहौल है और आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं घर पर बधाई देने के लिए आम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. मुखिया का कहना है कि पंचायत के विकास के लिए वह काम करेंगी.

आयशा खातून बनीं सबसे कम उम्र की मुखिया

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार

"गांव की सेवा का मौका मिला है. फतेहपुर पंचायत की पूरी जनता का मैं दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. इंदिरा आवास के क्षेत्र,राशन कार्ड, शिक्षा के क्षेत्र में काम करूंगी. मैंने बीए तक की पढ़ाई की है. जनता की उम्मीदों पर खरी उतरनी की पूरी कोशिश करूंगी."- आयशा खातुन, मुखिया विजेता

वहीं मुखिया के पति इंजीनियर ताज का का कहना है कि फतेहपुर पंचायत की जनता ने भरोसा जताया है,इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूं.इसके पहले भी मैं एक बार चुनाव लड़ा था,मेरी मां चुनाव लड़ी थी. यह सीट महिला के लिए आरक्षित है, इसलिए मैंने अपनी पत्नी को यहां से चुनाव लड़ाया.

"जनता को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं. इससे पहले मेरी मां भी चुनाव लड़ चुकी है. इस बार जनता ने मेरी पत्नी आयशा पर भरोसा जताया है. पंचायत के हर काम को पूरी ईमानदारी के साथ किया जाएगा और विकास की राह में पंचायत को आगे बढ़ाने की कोशिश जारी रहेगी."- इंजीनियर ताज, आयशा के पति

ये भी पढ़ें- बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का

बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) में कई रिकार्ड बनाए जा रहे हैं. कम उम्र में जीत का सहरा पहने का यह पहला मौका नहीं है.इससे पहले शिवहर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. एक ओर सांसदों-विधायकों के रिश्तेदार, फिल्मी स्टार पंचायत चुनाव नहीं जीत पाये. वहीं बिहार के शिवहर जिले से राज्य की सबसे कम उम्र की मुखिया के रूप में 21 साल की अनुष्का कुमारी (Youngest mukhiya of Bihar Anushka) ने जीत दर्ज की थी. अनुष्का शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत से मुखिया के रूप में चुनी गई है. सबसे कम उम्र की मुखिया व युवा मुखिया के रूप में अनुष्का सोशल मीडिया पर छा गई. अनुष्का ने 287 वोटों से जीत दर्ज की थी.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

भागलपुर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021 ) के आठवें चरण की मतगणना के लगातार परिणाम सामने आ रहे हैं. भागलपुर जिले से राज्य की एक और सबसे कम उम्र की मुखिया के रूप में 21 साल की आयशा खातून (21 Year Old Ayesha Khatoon) ने जीत दर्ज की है. आयशा सबौर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत से मुखिया चुनी गई है.

ये भी पढ़ें- कटोरिया के 15 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 11 नए चहरों पर जनता ने जताया भरोसा, 4 ने बचाई साख

आयाशा की उम्र (Youngest Female Mukhiya In Bhagalpur) महज 21 साल 2 महीने है. जीत के बाद जहां भागलपुर के फतेहपुर पंचायत (Bhagalpur Panchayat Election Result) में जश्न का माहौल है और आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं घर पर बधाई देने के लिए आम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. मुखिया का कहना है कि पंचायत के विकास के लिए वह काम करेंगी.

आयशा खातून बनीं सबसे कम उम्र की मुखिया

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार

"गांव की सेवा का मौका मिला है. फतेहपुर पंचायत की पूरी जनता का मैं दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. इंदिरा आवास के क्षेत्र,राशन कार्ड, शिक्षा के क्षेत्र में काम करूंगी. मैंने बीए तक की पढ़ाई की है. जनता की उम्मीदों पर खरी उतरनी की पूरी कोशिश करूंगी."- आयशा खातुन, मुखिया विजेता

वहीं मुखिया के पति इंजीनियर ताज का का कहना है कि फतेहपुर पंचायत की जनता ने भरोसा जताया है,इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूं.इसके पहले भी मैं एक बार चुनाव लड़ा था,मेरी मां चुनाव लड़ी थी. यह सीट महिला के लिए आरक्षित है, इसलिए मैंने अपनी पत्नी को यहां से चुनाव लड़ाया.

"जनता को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं. इससे पहले मेरी मां भी चुनाव लड़ चुकी है. इस बार जनता ने मेरी पत्नी आयशा पर भरोसा जताया है. पंचायत के हर काम को पूरी ईमानदारी के साथ किया जाएगा और विकास की राह में पंचायत को आगे बढ़ाने की कोशिश जारी रहेगी."- इंजीनियर ताज, आयशा के पति

ये भी पढ़ें- बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का

बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) में कई रिकार्ड बनाए जा रहे हैं. कम उम्र में जीत का सहरा पहने का यह पहला मौका नहीं है.इससे पहले शिवहर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. एक ओर सांसदों-विधायकों के रिश्तेदार, फिल्मी स्टार पंचायत चुनाव नहीं जीत पाये. वहीं बिहार के शिवहर जिले से राज्य की सबसे कम उम्र की मुखिया के रूप में 21 साल की अनुष्का कुमारी (Youngest mukhiya of Bihar Anushka) ने जीत दर्ज की थी. अनुष्का शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत से मुखिया के रूप में चुनी गई है. सबसे कम उम्र की मुखिया व युवा मुखिया के रूप में अनुष्का सोशल मीडिया पर छा गई. अनुष्का ने 287 वोटों से जीत दर्ज की थी.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.