भागलपुर: नाथनगर विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को नामांकन का खाता खुल गया है. नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन पवन कुमार शाह भारतीय जनतंत्र अधिकार पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा नाथनगर से 13 प्रत्याशी ने अब तक एनआर रसीद भी कटाया है. भागलपुर एडीएम राजेश झा राजा को नाथनगर विधानसभा के लिए निर्वाचित अधिकारी बनाया गया है.
लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में लाएंगे सुधार
नामांकन दाखिल करने के बाद भारतीय जनतंत्र अधिकार पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार शाह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा बिहार में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और बिहार में रोजगार सृजन करने को लेकर उद्योग लगाने पर काम करेंगे. जिससे कि बिहार के गरीब बेरोजगार लोगों को बिहार में ही काम मिल सके. वहीं, इस दौरान नामांकन केंद्र पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ कोविड-19 के भी सारे नियमों का अनुपालन करवाया जा रहा है.
एनआर रसीद कटवाने वाले प्रत्याशी
- ब्रह्मदेव पासवान- निर्दलीय
- संजय कुमार- निर्दलीय
- अकबर अली- निर्दलीय
- शैलेंद्र कुमार- निर्दलीय
- अनुज कुमार- निर्दलीय
- पवन कुमार साह- भारतीय जनतंत्र अधिकार पार्टी
- अली अशरफ सिद्दीकी- राष्ट्रीय जनता दल
- लक्ष्मीकांत मंडल- जनता दल यूनाइटेड
- शिव शंकर शर्मा- निर्दलीय
- राजेश कुमार सिंह- निर्दलीय
- गौरी शंकर सिंह- निर्दलीय
- डॉक्टर कुमारी आशा- निर्दलीय
- गौतम पंजियारा- निर्दलीय