ETV Bharat / state

भागलपुर: जमीन विवाद में दो पक्षों की हिंसक झड़प में 10 घायल, लोगों ने थाने का किया घेराव - भागलपुर

अमडंडा थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

भागलपुर
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 6:08 PM IST

भागलपुर: जिले में एक जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसमें 3 महिला सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग मौके पर पुलिस को नहीं आने से नाराज हो गए. इसके बाद थाना के मुख्य गेट पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया.

मामला जिले के अमडंडा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में सगरी यादव और नरायण यादव के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले गांव में पंचायत कर समझौता किया गया था. लेकिन बाद में नारायण यादव इस समझौते को मानने से इनकार कर दिया. रविवार सुबह विवादित जमीन की सफाई को लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई.

थाने के बाहर प्रदर्शन करते लोग

लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
विवादित जमीन को लेकर हिंसक झड़प में 3 महिला सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग इस घटना की सूचना पुलिस को दी. लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. घटनास्थल से थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर थाने का मुख्य गेट को बंद कर जमकर हंगामा किया.

भागलपुर: जिले में एक जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसमें 3 महिला सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग मौके पर पुलिस को नहीं आने से नाराज हो गए. इसके बाद थाना के मुख्य गेट पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया.

मामला जिले के अमडंडा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में सगरी यादव और नरायण यादव के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले गांव में पंचायत कर समझौता किया गया था. लेकिन बाद में नारायण यादव इस समझौते को मानने से इनकार कर दिया. रविवार सुबह विवादित जमीन की सफाई को लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई.

थाने के बाहर प्रदर्शन करते लोग

लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
विवादित जमीन को लेकर हिंसक झड़प में 3 महिला सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग इस घटना की सूचना पुलिस को दी. लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. घटनास्थल से थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर थाने का मुख्य गेट को बंद कर जमकर हंगामा किया.

Intro:भागलपुर जिले के अमडंडा थाना क्षेत्र में रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । जिसमें 3 महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से कहलगांव अनुमंडल अधिकारी में भर्ती भेजा गया । वहीं पुलिस के रवैए से नाराज स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर थाने के मुख्य गेट को बंद कर आगजनी करते हुए जमकर नारेबाजी की ।Body: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर सगरी यादव और नरायण यादव काफी लंबे दिनों से विवाद चल रहा था । कुछ दिन पहले ही पंचायत में दोनों के बीच सुलह समझौता किया गया था जिसमें एक सगरी यादव को आने - जाने के लिए रास्ता दिया गया था और पंचनामा कागज भी तैयार किया गया था, लेकिन उस पंचायत और पंचनामा के कागज को नारायण यादव मानने को तैयार नहीं हुआ पंचायत का बहिष्कार कर दिया था , उस समय मामला शांत हो गया था ,लेकिन आज फिर विवादित जमीन पर साफ सफाई के क्रम में सगरी यादव और नारायण यादव के बीच जमकर झड़प हो गई दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे बरसे पत्थरबाजी हुई। जिसमें सगरी यादव उसकी पत्नी ,बेटी और बेटा अमित यादव, नागो यादव जबकि नारायण यादव और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की जानकारी अमडंडा थाना को स्थानीय लोगों द्वारा थाने में जाकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी को दिया गया, लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंचा । जिस कारण विवाद काफी देर तक चलता रहा । पुलिस के रवैए से गुस्साए स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर थाने पर जमकर पत्थरबाजी की । इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी छिपकर बैठ गए । स्थानीय लोगों का कहना था कि थाना और विवादित स्थल की दूरी महज सौ मीटर होने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिससे विवाद काफी देर तक चलता रहा और दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए ।Conclusion:visual
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.