ETV Bharat / state

बेगूसराय में युवक को सरेआम गोली मारी, ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर की पिटाई

युवक को सरेआम गोली मारकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों (Criminal caught by villagers in Begusarai) ने दबोच लिया. फिर जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. मामला बेगूसराय जिले का है. पढें पूरी खबर..

बेगूसराय में युवक को गोली मारी
बेगूसराय में युवक को गोली मारी
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 5:41 PM IST

बेगूसराय: बिहार में अपराधियों के बीच कानून का डर कम हो गया है. इसी का नतीजा है कि अपराधी सरेआम गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है. जहां अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर (Youth shot in Begusarai) गंभीर रूप से घायल कर दिया. लेकिन इससे पहले की वे भाग पाते, स्थानीय ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोच लिया और जमकर पिटाई लगा दी. इसके बाद अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: पटना में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार, 23 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

घटना सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के उलाव गांव की है. जख्मी की पहचान नगर निगम वार्ड संख्या 3 उलाव गांव के रहने वाले प्रमोद राम का 20 वर्षीय पुत्र छात्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इधर, ग्रामीणों की पिटाई से घायल आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. आरोपी की पहचान सिंघौल थाना (Singhaul police station) क्षेत्र के मचहा गांव निवासी संजय चौधरी का पुत्र रवीश कुमार के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार आरोपी ने बीते गुरूवार की शाम नशा के हालत में एक बच्चे के पैर पर बाइक चढ़ा दिया. इसको लेकर आरोपी और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान आरोपी ने पिस्टल निकाल कर ग्रामीणों पर तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा. हांलाकि, बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों में उस समय समझौता हो गया.

लेकिन आरोपी शुक्रवार की सुबह अपने दो दोस्त सुजीत और राजा के साथ फिर से गांव पहुंचा गया. पीड़ित ने बताया कि वह गांव में स्थित बेसिक स्कूल के सामने बैठा था. तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आए और अचानक गोली चला दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. पीड़ित को इलाल के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है.



यह भी पढ़ें: शाहपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार में अपराधियों के बीच कानून का डर कम हो गया है. इसी का नतीजा है कि अपराधी सरेआम गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है. जहां अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर (Youth shot in Begusarai) गंभीर रूप से घायल कर दिया. लेकिन इससे पहले की वे भाग पाते, स्थानीय ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोच लिया और जमकर पिटाई लगा दी. इसके बाद अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: पटना में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार, 23 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

घटना सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के उलाव गांव की है. जख्मी की पहचान नगर निगम वार्ड संख्या 3 उलाव गांव के रहने वाले प्रमोद राम का 20 वर्षीय पुत्र छात्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इधर, ग्रामीणों की पिटाई से घायल आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. आरोपी की पहचान सिंघौल थाना (Singhaul police station) क्षेत्र के मचहा गांव निवासी संजय चौधरी का पुत्र रवीश कुमार के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार आरोपी ने बीते गुरूवार की शाम नशा के हालत में एक बच्चे के पैर पर बाइक चढ़ा दिया. इसको लेकर आरोपी और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान आरोपी ने पिस्टल निकाल कर ग्रामीणों पर तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा. हांलाकि, बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों में उस समय समझौता हो गया.

लेकिन आरोपी शुक्रवार की सुबह अपने दो दोस्त सुजीत और राजा के साथ फिर से गांव पहुंचा गया. पीड़ित ने बताया कि वह गांव में स्थित बेसिक स्कूल के सामने बैठा था. तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आए और अचानक गोली चला दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. पीड़ित को इलाल के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है.



यह भी पढ़ें: शाहपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.