बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम एक साइको किलर ने 11 लोगों को गोली मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, घायल दस लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, देर रात जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया (Youth shot and injured in Mutual dispute ). घायल का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह, गोलीकांड में मारे गए चंदन की अर्थी को दिया कंधा
बदमाशों ने युवक को मारी गोली: घटना की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है. पीड़ित की पहचान भरौल निवासी उत्सव कुमार के रूप में की हुई है. उत्सव कुमार ने बताया कि बीती रात जब वह शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था, उसी वक्त घात लगाए अपराधी संतोष कुमार, मंजेश कुमार और निखिल कुमार ने उसे घेर लिया और गोली मार दी.
अस्पताल में कराया गया भर्ती: गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए और तत्काल उसे इलाज के लिए बछवारा पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बछवाड़ा थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
"हम खड़ा थे घर के बाहर. वो लोग गोली मार दिया. तीन लोग था. तीनों को पहचान लिए हैं. संतोष कुमार, मंजेश कुमार और निखिल कुमार था."- उत्सव कुमार, घायल
"देखिए रात को जैसे ही हमलोगों को सूचना मिली. हमने चेक कराया था, वो दो गांव के बीच दो पक्षों में विवाद था. उसमें एक के पैर में गोली मारी गई है. मामले की जांच की जा रही है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
ये भी पढ़ें- कहां हैं बेगूसराय का साइको किलर? : 11 लोगों को मारी थी गोली, विरोध में BJP का बंद