बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident In Begusarai) हुआ है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station Area) में दो बाइक सवार लोगों को ट्रक ने कुचल दिया जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए भेज दिया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला खम्हार कुंद ढाला का है.
पढ़ें-अररिया में तेज रफ्तार कार ने पुलिस जिप्सी को मारी ठोकर, 3 जवान घायल
ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत: दरअसल यह हादसा जिले के एसएच 55 का है, जहां एकसाथ बाइक पर सवार होकर दो लोग अपने गांव बीहट से मंझौल की तरफ जा रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने उनदोनों को कुचल दिया, जिसके बाद ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत (Truck Crushed Bike In Begusarai) हो गई. जिसके बाद वहां से फरार होते समय ट्रक ने एक पेड़ में टक्कर मार दिया. वहीं दूसरे को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
ट्रक चालक मौके से फरार: मृतक युवक की पहचान बीहट गांव निवासी मोहम्मद महबूब आलम(22 साल) के रुप में हुई है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि ट्रक चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा.
कागजात के आधार पर पहचान हुई: घटनास्थल से पुलिस ने बाइक से मिले कागजात और मृतक युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं मृतक व्यक्ति के पास से पुलिस को एक बैग भी मिला है, जिससे एक कैमरा बरामद किया गया है. परिजनों की मानें तो दोनों युवक किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी वह इस हादसे का शिकार हो गये. मुफस्सिल थाना एसआई सरिता कुमारी ने बताया कि बाइक सवार की मौत ट्रक के कुचलने से हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल में लगी है.
'दोनों बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया है. जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस िस मामले की छानबीन में लगी हुई है.'- सरिता कुमारी, एसआई, मुफस्सिल थाना
पढ़ें-अररिया में सड़क हादसा, टेंपो और बाइक की टक्कर में भाई-बहन की मौत