ETV Bharat / state

VIDEO: बेगूसराय में बीच सड़क पर गुंडागर्दी, युवक पर बरसायी लाठी, जानिए क्या है मामला...? - Etv Bharat Bihar

बिहार के बेगूसराय (Begusarai Crime News) में बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई की जा रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से युवक को बेरहम की तरह पीटा जा रहा है और भीड़ इसका मजा उठा रही है. देखे वीडियो...

बेगूसराय में बीच सड़क पर गुंडागर्दी
बेगूसराय में बीच सड़क पर गुंडागर्दी
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:51 PM IST

बेगूसरायः जिले में बीच सड़क पर गुंदागर्दी देखना है तो इस वीडियो को जरूर देखिए. किस तरह से युवक पर लाठी बरसायी (Youth Beaten In Begusarai) जा रही है. भीड़ इसका मजा भी ले रही जैसे कोई फिल्म की सुटिंग चल रही हो. और तो भीड़ में कुछ लोग ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि 'और मारो'... 'मारो'...! इस तरह की पिटाई से यही साफ है कि लोगों का मानवता नाम कोई लेने-देना नहीं है. युवक पर बिना रूके कम से कम 100 बार लाठी बरसायी गई है पर वहीं मौजूद लोग बचाने के बदले मजे लेते रहे.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी को भीड़ ने घेर कर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें VIEDO

बेगूसराय में बीच सड़क पर गुंडागर्दी

युवक विक्षिप्त हैः घटना नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक के समीप की है. जब चुवक की पिटाई के कारण के बारे में जानने की कोशिश की गई तो घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि उक्त युवक के द्वारा राह चलते लोगों की अनायास पिटाई कर दी जाती है. जिससे सड़कों पर लोग चलने से डरते हैं. बताया जा रहा है कि युवक विक्षिप्त है और राह चलते लोगों के साथ मारपीट करते रहता है. गुरुवार को उक्त युवक के द्वारा फिर से कई लोगों की पिटाई की गई इससे नाराज लोगों ने युवक की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी.

सरेआम पिटाई गलतः इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद थे. इस मौके कुछ लोग युवक को विक्षिप्त बता रहे थे. इस संबंध में लोगों ने बताया कि युवक राह चलते लोगों को अनायास गर्दन पर वार कर देता है, जिससे लोग घायल हो जाते हैं. कुछ लोगों ने बताया कि अगर युवक विक्षिप्त है या इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो उसे पुलिस को सौंप दिया जाना चाहिए न की उसकी सरेआम पिटाई की जानी चाहिए.

बेगूसरायः जिले में बीच सड़क पर गुंदागर्दी देखना है तो इस वीडियो को जरूर देखिए. किस तरह से युवक पर लाठी बरसायी (Youth Beaten In Begusarai) जा रही है. भीड़ इसका मजा भी ले रही जैसे कोई फिल्म की सुटिंग चल रही हो. और तो भीड़ में कुछ लोग ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि 'और मारो'... 'मारो'...! इस तरह की पिटाई से यही साफ है कि लोगों का मानवता नाम कोई लेने-देना नहीं है. युवक पर बिना रूके कम से कम 100 बार लाठी बरसायी गई है पर वहीं मौजूद लोग बचाने के बदले मजे लेते रहे.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी को भीड़ ने घेर कर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें VIEDO

बेगूसराय में बीच सड़क पर गुंडागर्दी

युवक विक्षिप्त हैः घटना नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक के समीप की है. जब चुवक की पिटाई के कारण के बारे में जानने की कोशिश की गई तो घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि उक्त युवक के द्वारा राह चलते लोगों की अनायास पिटाई कर दी जाती है. जिससे सड़कों पर लोग चलने से डरते हैं. बताया जा रहा है कि युवक विक्षिप्त है और राह चलते लोगों के साथ मारपीट करते रहता है. गुरुवार को उक्त युवक के द्वारा फिर से कई लोगों की पिटाई की गई इससे नाराज लोगों ने युवक की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी.

सरेआम पिटाई गलतः इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद थे. इस मौके कुछ लोग युवक को विक्षिप्त बता रहे थे. इस संबंध में लोगों ने बताया कि युवक राह चलते लोगों को अनायास गर्दन पर वार कर देता है, जिससे लोग घायल हो जाते हैं. कुछ लोगों ने बताया कि अगर युवक विक्षिप्त है या इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो उसे पुलिस को सौंप दिया जाना चाहिए न की उसकी सरेआम पिटाई की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.