ETV Bharat / state

Begusarai News: गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्त के साथ स्नान करने गया था घाट - तेघरा थाना क्षेत्र

दोस्त के साथ गंगा नदी में नहाने गया एक युवक डूब गया. हालांकि साथ में मौजूद उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:00 AM IST

बेगूसरायः बिहार की बेगूसराय गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बोल्डर घाट के पास की है. मृत युवक की पहचान तेघड़ा के रहने वाले शिश मोहन का पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में गम का माहौल छा गया है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: गंगा स्नान के दौरान 3 बच्चे डूबे, एक की मौत

घर पर बिना बताए निकला था युवकः इस मामले में पिता शिश मोहन ने बताया कि उनका बेटा अपने एक दोस्त के साथ बिना घर से बताए गंगा में स्नान करने के लिए आया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण रूपेश की डूबने से मौत हो गई. रूपेश को डूबता देखकर उसके दोस्त ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया पर नहीं बचा सका. इसके बाद उसका दोस्त वहां से लापता हो गया.

मृतक के दोस्त को नहीं जानते घर वालेः मृतक के पिता ने ये भी बताया की मृतक रुपेश जिस दोस्त के साथ आया था वो उसे नहीं जानते हैं. वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची तेघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस फरार दोस्त की तलाश में जुटी है.

"मेरा बेटा बिना किसी को कुछ बताए दोस्त के साथ निकला था. गंगा नदी में स्नान करने को दौरान वो डूब गया. जिस दोस्त के साथ आया था उसको हमलोग नहीं पहचानते हैं. अभी वो लापता है. कैसे क्या हुआ हमें कुछ पता नहीं है"- मृतक के पिता

बेगूसरायः बिहार की बेगूसराय गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बोल्डर घाट के पास की है. मृत युवक की पहचान तेघड़ा के रहने वाले शिश मोहन का पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में गम का माहौल छा गया है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: गंगा स्नान के दौरान 3 बच्चे डूबे, एक की मौत

घर पर बिना बताए निकला था युवकः इस मामले में पिता शिश मोहन ने बताया कि उनका बेटा अपने एक दोस्त के साथ बिना घर से बताए गंगा में स्नान करने के लिए आया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण रूपेश की डूबने से मौत हो गई. रूपेश को डूबता देखकर उसके दोस्त ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया पर नहीं बचा सका. इसके बाद उसका दोस्त वहां से लापता हो गया.

मृतक के दोस्त को नहीं जानते घर वालेः मृतक के पिता ने ये भी बताया की मृतक रुपेश जिस दोस्त के साथ आया था वो उसे नहीं जानते हैं. वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची तेघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस फरार दोस्त की तलाश में जुटी है.

"मेरा बेटा बिना किसी को कुछ बताए दोस्त के साथ निकला था. गंगा नदी में स्नान करने को दौरान वो डूब गया. जिस दोस्त के साथ आया था उसको हमलोग नहीं पहचानते हैं. अभी वो लापता है. कैसे क्या हुआ हमें कुछ पता नहीं है"- मृतक के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.