बेगूसरायः जिले में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच सांप के काटने की घटना बढ़ती जा रही है. इसी सिलसिले में एक बार फिर एक मजदूर को सर्पदंश का शिकार होना पड़ा और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना तेघरा थाना क्षेत्र के काजी रसूलपुर गांव की है.
सर्पदंश से मजदूर की मौत
बताया जा रहा है कि तिघरा थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर गांव के रहने वाले गंडोरी शाह के पुत्र जितेंद्र शाह की मौत सर्पदंश से हो गई. घटना उस वक्त हुई जब जितेंद्र खेत में घास काटने के लिए गया था. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक लाया गया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
वहीं, प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जितेंद्र शाह को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.