ETV Bharat / state

बेगूसराय: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर, एक महिला की मौत - बेगूसराय में महिला की मौत

बेगूसराय में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

begusarai
 ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 5:46 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के कौआडीह के पास की है. महिला अपने पुत्र के साथ डॉक्टर के पास से लौट रही थी. तभी घटना की शिकार हो गई.

डॉक्टर के पास गई थी महिला
मृत महिला की पहचान सुघरण निवासी स्व. राम पुकार की 50 वर्षीय पत्नी कैलाशो देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि कैलाशो देवी अपने पुत्र के साथ इलाज के लिए तेतरी पीएचसी गई थी. लौटने के क्रम में ईंट लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हालात में सामने से आ रहा था.

ट्रैक्टर ने मारी ठोकर
ट्रैक्टर को अनियंत्रित देख मृत महिला ने अपने बेटे को मोटरसाइकिल को साइड लगाने को कहा. जिसके बाद गुलसन कुमार ने कौआडीह के पास मोटरसाइकिल को साइड में लगा दिया. बावजूद इसके अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी और मौके पर से फरार हो गया. जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के कुछ देर बाद लोगों ने ट्रैक्टर और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेगूसराय: जिले में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के कौआडीह के पास की है. महिला अपने पुत्र के साथ डॉक्टर के पास से लौट रही थी. तभी घटना की शिकार हो गई.

डॉक्टर के पास गई थी महिला
मृत महिला की पहचान सुघरण निवासी स्व. राम पुकार की 50 वर्षीय पत्नी कैलाशो देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि कैलाशो देवी अपने पुत्र के साथ इलाज के लिए तेतरी पीएचसी गई थी. लौटने के क्रम में ईंट लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हालात में सामने से आ रहा था.

ट्रैक्टर ने मारी ठोकर
ट्रैक्टर को अनियंत्रित देख मृत महिला ने अपने बेटे को मोटरसाइकिल को साइड लगाने को कहा. जिसके बाद गुलसन कुमार ने कौआडीह के पास मोटरसाइकिल को साइड में लगा दिया. बावजूद इसके अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी और मौके पर से फरार हो गया. जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के कुछ देर बाद लोगों ने ट्रैक्टर और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.