बेगूसराय: जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरि गांव में जमीनी विवाद के चलते एक महिला की जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके ही पड़ोस की एक महिला ने सोए अवस्था में उस पर हमला कर दिया.
मार-मार कर किया अधमरा
बताया जा रहा है कि महिला उषा देवी सो रही थी, तभी एक पड़ोस की महिला ने पत्थर से मार-मार कर उसको अधमरा कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, महिला की पहचान मिल्की वार्ड नंबर 1 सहुरी निवासी पुरण तांती की 25 वर्षीय पुत्री उषा देवी के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष ने लौटाया वापस
परिजनों का कहना है कि 2 दिन पहले जमीनी विवाद के चलते भी महिला से मारपीट की घटना हुई थी. जिसकी शिकायत करने के लिए महिला थाना गई थी. लेकिन मामले का फैसला न्यायालय में होने की बात कहकर थानाध्यक्ष ने महिला को वापस लौटा दिया.