बेगूसराय: कुछ दिन पति की संदेहास्पद मौत से आहत पत्नी ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या (Sucide) कर ली. घटना गढपुरा (Gadhpura) थाना क्षेत्र के कोरैय गांव की है. यहां के वार्ड संख्या 10 में सुबह साढ़े छह बजे हरेराम सिंह की 30 वर्षीय पुत्री सौम्या कुमारी का शव फंदे से लटकता मिला. कोरैय सौम्या का मायका था. सूचना पर पुलिस पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
यह भी पढ़ें- पिता ने छीना मोबाइल तो नाराज नाबालिग बेटे ने लगा ली फांसी...
बता दें कि दो दिन पूर्व सौम्या के पति सुमंत कुमार (32) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. बताया गया कि पति की मौत को लेकर सौम्या ने ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के समय वह मायके में थी. इसी क्रम में उसे पता चला कि पति की हत्या कर दी गई है. आनन-फानन में शव को भी जला दिया गया. इसके बाद उसने प्राथमिकी दर्ज कराई.
'कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है. आगे की प्रक्रिया की जा रही है.' -मनीष कुमार आनंद, थानाध्यक्ष
मायके के लोगों के अनुसार गुरुवार की रात सौम्या अपनी दो बेटियों तथा डेढ़ वर्ष के एक बेटे के साथ एस्बेस्टस वाले एक कमरे में सो गई थी. शुक्रवार की अहले सुबह सौम्या अपने बच्चे के नजदीक से उठी और दूसरे कमरे में जाकर एस्बेस्टस की छत में लगी लकड़ी की बल्ली में चुनरी बांध कर आत्महत्या कर ली.
बताते चलें कि 3 अगस्त को पति की लाश संदेहास्पद स्थिति में दुनही गांव में उनके घर पर मिली थी. परिजनों के मुताबिक उसने सुसाइड कर लिया था. लेकिन उसकी पत्नी सौम्या ने इस मामले में पति की हत्या का आरोप अपने ससुराल वालों पर लगाया था. पत्नी ने लोगों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था.
बता दें कि सौम्या का ससुराल गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही गांव में था. शादी वर्ष 2009 में दुनही निवासी रामचंद्र सिंह के बड़े पुत्र सुमंत कुमार से हुई थी. 3 अगस्त को सौम्या ने पति की हत्या कर शव गायब करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था. इसको लेकर सौम्या ने अपने ससुर रामचंद्र सिंह समेत ननंद, देवर एवं गोतनी के ऊपर गढ़पुरा थाना में मामला दर्ज करवाया था.
बताया गया कि गुरुवार शाम मामले की जांच में पहुंचे बखरी डीएसपी ओम प्रकाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गढ़पुरा थाना बुलाकर सौम्या से घटना को लेकर जानकारी एकत्र की थी. फिर अचानक सौम्या ने इतनी बड़ी कदम क्यों उठाया, यह परिवार वालों के समझ से बाहर है.
सौम्या अपने पीछे दो पुत्री एवं डेढ़ साल के पुत्र को छोड़ गयी. जिसका लालन-पालन करना परिवार वालों के लिए काफी मुश्किल साबित होगा. बताते चलें कि 10 वर्ष की पुत्री अंजलि, 6 वर्ष की पुत्री आयुषी एवं डेढ़ वर्ष का पुत्र दिव्यांश के सिर से पिता का साया उठ गया. अब 4 दिन बाद इन मासूमों के सिर से मां का भी साया उठ गया.
यह भी पढ़ें- '1 लाख 12 हजार कर्ज है, मरने के बाद लोग कहेंगे.. हमारा था-हमारा था', यह लिख फंदे से झूल गया BJP नेत्री का पति