ETV Bharat / state

बेगूसराय में हत्या के बाद फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, आरोपी ग्रामीण चिकित्सक के घर और नर्सिंग होम को फूंका

Begusarai Murder: बेगूसराय जिले में एक व्यक्ति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि ग्रामीण चिकित्सक और उसके सहयोगियों के द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई जिसके बाद उनका आक्रोश फूट पड़ा.

Etv Bharat
बेगूसराय में एक व्यक्ति की हत्या पर ग्रामीणों ने काटा बवाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 8:25 PM IST

बेगूसराय में हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बवाल

बेगूसराय: बेगूसराय जिले में ग्रामीण चिकित्सक और उसके सहयोगियों पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या के आरोप में लोगों ने जमकर बवाल काटा है. इस घटना में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने आरोपी के घर और नर्सिंग होम को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में मौके पर घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा और आक्रोशित लोग बवाल करते रहे.

आरोपी के घर में की आगजनी
आरोपी के घर में की आगजनी

ग्रामीण चिकित्सक पर हत्या का आरोप: घटना जिले के चकिया सहायक थाना क्षेत्र के रुपनगर गावं की है, जहां स्थानीय निवासी चंदन कुमार की हत्या पर जमकर हंगामा देखने को मिला. इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा रिया नर्सिंग होम अस्पताल में तीन लोगों के सहयोग से उसके भाई की हत्या कर दी गई. बताया की चंदन इलाज के लिए डॉक्टर के पास गया था, जहां उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.

आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा: घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सक की झोपड़ी और घर को आग के हवाले कर दिया. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम किया.

ग्रामीण चिकित्सक के झोपड़ी नुमा घर को क्या आग के हवाले
ग्रामीण चिकित्सक के झोपड़ी नुमा घर को क्या आग के हवाले

पुलिस ने की मामले की जांच: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चंदन कुमार इलाज के लिए रूपनगर में ही स्थित एक डॉक्टर के पास गया था, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया, इसी बीच गंभीर चोट लगने से चंदन की मौत हो गयी. मौत के बाद चंदन कुमार के आक्रोशित समर्थकों ने नर्सिंग होम में आग लगा दी.

ग्रामीण चिकित्सक के झोपड़ी नुमा घर को क्या आग के हवाले
ग्रामीण चिकित्सक के झोपड़ी नुमा घर को क्या आग के हवाले

"मृतक चंदन का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी ग्रामीण चिकित्सक रेगुलर डॉक्टर है या नहीं इसकी भी जांच चल रही है."- योगेंद्र कुमार, एसपी

पढ़ें: Begusarai Crime: जमीन की दलाली में हुई थी सुरेश पंडित की हत्या, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय में हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बवाल

बेगूसराय: बेगूसराय जिले में ग्रामीण चिकित्सक और उसके सहयोगियों पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या के आरोप में लोगों ने जमकर बवाल काटा है. इस घटना में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने आरोपी के घर और नर्सिंग होम को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में मौके पर घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा और आक्रोशित लोग बवाल करते रहे.

आरोपी के घर में की आगजनी
आरोपी के घर में की आगजनी

ग्रामीण चिकित्सक पर हत्या का आरोप: घटना जिले के चकिया सहायक थाना क्षेत्र के रुपनगर गावं की है, जहां स्थानीय निवासी चंदन कुमार की हत्या पर जमकर हंगामा देखने को मिला. इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा रिया नर्सिंग होम अस्पताल में तीन लोगों के सहयोग से उसके भाई की हत्या कर दी गई. बताया की चंदन इलाज के लिए डॉक्टर के पास गया था, जहां उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.

आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा: घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सक की झोपड़ी और घर को आग के हवाले कर दिया. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम किया.

ग्रामीण चिकित्सक के झोपड़ी नुमा घर को क्या आग के हवाले
ग्रामीण चिकित्सक के झोपड़ी नुमा घर को क्या आग के हवाले

पुलिस ने की मामले की जांच: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चंदन कुमार इलाज के लिए रूपनगर में ही स्थित एक डॉक्टर के पास गया था, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया, इसी बीच गंभीर चोट लगने से चंदन की मौत हो गयी. मौत के बाद चंदन कुमार के आक्रोशित समर्थकों ने नर्सिंग होम में आग लगा दी.

ग्रामीण चिकित्सक के झोपड़ी नुमा घर को क्या आग के हवाले
ग्रामीण चिकित्सक के झोपड़ी नुमा घर को क्या आग के हवाले

"मृतक चंदन का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी ग्रामीण चिकित्सक रेगुलर डॉक्टर है या नहीं इसकी भी जांच चल रही है."- योगेंद्र कुमार, एसपी

पढ़ें: Begusarai Crime: जमीन की दलाली में हुई थी सुरेश पंडित की हत्या, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.