बेगूसराय: बेगूसराय जिले में ग्रामीण चिकित्सक और उसके सहयोगियों पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या के आरोप में लोगों ने जमकर बवाल काटा है. इस घटना में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने आरोपी के घर और नर्सिंग होम को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में मौके पर घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा और आक्रोशित लोग बवाल करते रहे.
ग्रामीण चिकित्सक पर हत्या का आरोप: घटना जिले के चकिया सहायक थाना क्षेत्र के रुपनगर गावं की है, जहां स्थानीय निवासी चंदन कुमार की हत्या पर जमकर हंगामा देखने को मिला. इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा रिया नर्सिंग होम अस्पताल में तीन लोगों के सहयोग से उसके भाई की हत्या कर दी गई. बताया की चंदन इलाज के लिए डॉक्टर के पास गया था, जहां उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.
आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा: घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सक की झोपड़ी और घर को आग के हवाले कर दिया. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम किया.
पुलिस ने की मामले की जांच: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चंदन कुमार इलाज के लिए रूपनगर में ही स्थित एक डॉक्टर के पास गया था, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया, इसी बीच गंभीर चोट लगने से चंदन की मौत हो गयी. मौत के बाद चंदन कुमार के आक्रोशित समर्थकों ने नर्सिंग होम में आग लगा दी.
"मृतक चंदन का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी ग्रामीण चिकित्सक रेगुलर डॉक्टर है या नहीं इसकी भी जांच चल रही है."- योगेंद्र कुमार, एसपी
पढ़ें: Begusarai Crime: जमीन की दलाली में हुई थी सुरेश पंडित की हत्या, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार