ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश ने नहीं सौंपी कुर्सी तो तेजस्वी रातों रात पलट देंगे गद्दी'- गिरिराज - Bihar Politics

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी को गद्दी नहीं सौंपी तब रातों रात सीएम नीतीश की गद्दी पलट देंगे. इन लोगों की यहीं डील हुई थी कि वे सीएम की गद्दी तेजस्वी को सौपेंगे. उसके बाद वह प्रधानमंत्री पद के लिए निकलेंगे. सीएम नीतीश कुमार की यह अंतिम राजनीतिक यात्रा होगी. यह भी कह सकते हैं कि यह राजनीतिक यात्रा नहीं बल्कि बुढ़ापे की तीर्थ यात्रा होगी. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज का सीएम नीतीश पर वार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज का सीएम नीतीश पर वार
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:09 AM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय: बिहार की सियासत में राजनैतिक सरगर्मी काफी तेजी से बढ़ने की आशंका है. सीएम पद की कुर्सी के लिए लगातार पक्ष और विपक्षी पार्टियों की तरफ से बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार खुद प्रधानमंत्री पद के लिए अंतिम राजनीतिक यात्रा पर निकलने वाले हैं. यह भी कह सकते हैं कि बुढ़ापे की तीर्थ यात्रा पर निकलने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान, BJP ले रही चुटकी

सीएम नीतीश की गद्दी छीनेंगे तेजस्वी: संसदीय क्षेत्र पहुंचे सांसद गिरिराज ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को गद्दी नहीं सौंपेंगे. तब तेजस्वी यादव रातों-रात इनकी गद्दी पलटने का काम करेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज की तारीख में लोगों की नजरों में नीतीश कुमार का वैल्यू गिर गयी है. उनकी विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार नीतीश कुमार की तेजस्वी यादव से यहीं डील हुई थी. इसके मुताबिक 2023- 24 का बजट पेश करने के बाद सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ देंगे. उसके बाद तेजस्वी यादव को इस गद्दी पर बैठाकर प्रधानमंत्री पद के लिए यात्रा पर निकलेंगे. जबकि उनके सारे नशे को केसीआर ने बिहार आकर समाप्त कर दिया.

पीएम पद के लिए घूमेंगे सीएम नीतीश: उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश सोच रहे थे कि केसीआर बिहार आकर प्रधानमंत्री के लिए उनका नाम प्रस्तावित करेंगे. जबकि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसीआर बार-बार उनके जैकेट खींचकर बैठा रहे थे. इसके बावजूद नीतीश कुमार वहां से चलने की बात पर अड़े हुए थे. जबकि देखा जाए तो आज की तारीख में नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए कोई नहीं ले रहा है. अब उनके पार्टी का नया बयान है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में देखा जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इसके लिए सभी एकसाथ बैठकर तय करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने यह सौदेबाजी की है कि वह साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार देशभर में प्रधानमंत्री पद के दावेदारी के लिए घूमेंगे.

सीएम नीतीश की अंतिम राजनीतिक यात्रा: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा की यह नीतीश कुमार की अंतिम राजनीतिक यात्रा ही नहीं बल्कि यह बुढ़ापे की तीर्थ यात्रा पर निकलेंगे. मंत्री गिराराज सिंह ने कहा कि यदि नीतीश कुमार खुद तेजस्वी यादव को गद्दी नहीं सौंपते हैं तब तेजस्वी यादव रातों-रात गद्दी पलट देंगे. वहीं राहुल गांधी के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को एडवेंचर के लिए निकाली गई. बीजेपी नेता ने इसे लोगों को दिखाने वाली यात्रा बताया. उनकी इस यात्रा में कोई मकसद नहीं दिखा.

राहुल पर भी कटाक्ष: गिरिराज सिंह के अनुसार कॉग्रेस नेता राहुल गांधी को खुद भी मालूम नहीं है कि उन्होंने यह यात्रा क्यों की. भारत जोड़ो नाम की यह यात्रा जरूर थी. इस यात्रा में राहुल गांधी उन्हीं लोगों से मिले जो भारत को तोड़ रहे हैं, खंडित कर रहे हैं, चाहे वह सामाजिक स्तर पर हो या फिर वैचारिक आधार पर हो. राहुल गांधी उस चर्च मे गए जिसका पादरी हिंदुओं का विरोधी है. उन लोगों से मिले जो शुरू से ही भारत के हिंदुओं का विरोधी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो की अंतिम यात्रा कश्मीर में खत्म हुई. इस दौरान वह जिन लोगों से मिले जिनका बयान भारत विरोधी रहा है.

गिरिराज सिंह ने बताया कि राहुल गांधी फारुख अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से मिले. जो भारत विरोधी बयान देते हैं. वे लोग तो आतंकियों का समर्थन करते हैं. अंत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह पता ही नहीं चल पाया कि उन्होंने यात्रा आखिर क्यों की. इस दौरे पर मुखिया के परिजनों से मिले. जिनकी हत्या पिछले दिनों अपराधियों के द्वारा की गई थी.

"अगर नीतीश कुमार खुद तेजस्वी को गद्दी नहीं सौंपेंगे. तब तेजस्वी यादव रातों-रात इनकी गद्दी पलटने का काम करेंगे. आज की तारीख में लोगों की नजरों में नीतीश कुमार का वैल्यू गिर गया है. उनकी विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं".- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय: बिहार की सियासत में राजनैतिक सरगर्मी काफी तेजी से बढ़ने की आशंका है. सीएम पद की कुर्सी के लिए लगातार पक्ष और विपक्षी पार्टियों की तरफ से बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार खुद प्रधानमंत्री पद के लिए अंतिम राजनीतिक यात्रा पर निकलने वाले हैं. यह भी कह सकते हैं कि बुढ़ापे की तीर्थ यात्रा पर निकलने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान, BJP ले रही चुटकी

सीएम नीतीश की गद्दी छीनेंगे तेजस्वी: संसदीय क्षेत्र पहुंचे सांसद गिरिराज ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को गद्दी नहीं सौंपेंगे. तब तेजस्वी यादव रातों-रात इनकी गद्दी पलटने का काम करेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज की तारीख में लोगों की नजरों में नीतीश कुमार का वैल्यू गिर गयी है. उनकी विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार नीतीश कुमार की तेजस्वी यादव से यहीं डील हुई थी. इसके मुताबिक 2023- 24 का बजट पेश करने के बाद सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ देंगे. उसके बाद तेजस्वी यादव को इस गद्दी पर बैठाकर प्रधानमंत्री पद के लिए यात्रा पर निकलेंगे. जबकि उनके सारे नशे को केसीआर ने बिहार आकर समाप्त कर दिया.

पीएम पद के लिए घूमेंगे सीएम नीतीश: उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश सोच रहे थे कि केसीआर बिहार आकर प्रधानमंत्री के लिए उनका नाम प्रस्तावित करेंगे. जबकि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसीआर बार-बार उनके जैकेट खींचकर बैठा रहे थे. इसके बावजूद नीतीश कुमार वहां से चलने की बात पर अड़े हुए थे. जबकि देखा जाए तो आज की तारीख में नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए कोई नहीं ले रहा है. अब उनके पार्टी का नया बयान है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में देखा जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इसके लिए सभी एकसाथ बैठकर तय करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने यह सौदेबाजी की है कि वह साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार देशभर में प्रधानमंत्री पद के दावेदारी के लिए घूमेंगे.

सीएम नीतीश की अंतिम राजनीतिक यात्रा: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा की यह नीतीश कुमार की अंतिम राजनीतिक यात्रा ही नहीं बल्कि यह बुढ़ापे की तीर्थ यात्रा पर निकलेंगे. मंत्री गिराराज सिंह ने कहा कि यदि नीतीश कुमार खुद तेजस्वी यादव को गद्दी नहीं सौंपते हैं तब तेजस्वी यादव रातों-रात गद्दी पलट देंगे. वहीं राहुल गांधी के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को एडवेंचर के लिए निकाली गई. बीजेपी नेता ने इसे लोगों को दिखाने वाली यात्रा बताया. उनकी इस यात्रा में कोई मकसद नहीं दिखा.

राहुल पर भी कटाक्ष: गिरिराज सिंह के अनुसार कॉग्रेस नेता राहुल गांधी को खुद भी मालूम नहीं है कि उन्होंने यह यात्रा क्यों की. भारत जोड़ो नाम की यह यात्रा जरूर थी. इस यात्रा में राहुल गांधी उन्हीं लोगों से मिले जो भारत को तोड़ रहे हैं, खंडित कर रहे हैं, चाहे वह सामाजिक स्तर पर हो या फिर वैचारिक आधार पर हो. राहुल गांधी उस चर्च मे गए जिसका पादरी हिंदुओं का विरोधी है. उन लोगों से मिले जो शुरू से ही भारत के हिंदुओं का विरोधी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो की अंतिम यात्रा कश्मीर में खत्म हुई. इस दौरान वह जिन लोगों से मिले जिनका बयान भारत विरोधी रहा है.

गिरिराज सिंह ने बताया कि राहुल गांधी फारुख अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से मिले. जो भारत विरोधी बयान देते हैं. वे लोग तो आतंकियों का समर्थन करते हैं. अंत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह पता ही नहीं चल पाया कि उन्होंने यात्रा आखिर क्यों की. इस दौरे पर मुखिया के परिजनों से मिले. जिनकी हत्या पिछले दिनों अपराधियों के द्वारा की गई थी.

"अगर नीतीश कुमार खुद तेजस्वी को गद्दी नहीं सौंपेंगे. तब तेजस्वी यादव रातों-रात इनकी गद्दी पलटने का काम करेंगे. आज की तारीख में लोगों की नजरों में नीतीश कुमार का वैल्यू गिर गया है. उनकी विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं".- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.