ETV Bharat / state

Giriraj Singh : 'बेगूसराय में हिंदू बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं'.. गिरिराज सिंह बोले- 'मैंने चूड़ी नहीं पहनी..' - Love Jihad In Begusarai

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में लव जिहाद (Love Jihad In Begusarai) का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी चीफ लालू यादव की तुष्टीकरण नीति के कारण जिले में हिंदू बेटियां शिकार हो रही हैं. कई घरों की लड़कियां गायब हो रही हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सरकार और प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कदम नहीं उठाया तो वह चुप नहीं बैठेंगे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 4:38 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बेगूसराय में लव जिहाद और लैंड जिहाद चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहने वाले दलित परिवार की बेटियां लगातार गायब हो रही हैं. ऐसे में हिन्दुओं से मेरी अपील है कि हिन्दू जागो, तभी आप सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये बेहद चिंता की बात है कि हमारी बेटियां गायब हो रही हैं लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें: सहरसा में लव जिहाद: फेसबुक पर फंसाया.. फेरे लेकर 3 साल किया शोषण, अब पहचानने से कर रहा इंकार

लव जिहाद का मामला बेहद गंभीर: गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में जहां मुस्लिम बहुल गांव है, वहां हिंदू बहू-बेटी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण में यह सब हो रहा है. नीतीश कुमार तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. कभी वह हिंदू की छुट्टी बंद करते हैं तो कभी उनके शासनकाल में हिदुओं की बेटी गायब हो जाती हैं.

"मैं जिला प्रशासन से कहना चाहता हूं कि अगर वह मुस्लिम बहुल इलाके में छानबीन करेंगे तो गांव में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों का जखीरा मिलेगा. अगर लव जिहाद को नहीं रोका गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे. मैं इस घटना के विरोध में गांव-गांव जाऊंगा. मैंने कंगन पहना है, चूड़ी नहीं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि बेगूसराय के गरीब-अमीर हिंदू एक हो जाएं और जगें. सभी एकत्रित होकर हिंदू बनें तभी हमारी सुरक्षा हो पाएगी"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री सह सांसद, बेगूसराय

लव जिहाद पीड़िता से मिले गिरिराज सिंह: इससे पहले गिरिराज सिंह ने अस्पताल में भर्ती लव जिहाद की शिकार लड़की से मुलाकात की. उन्होंने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की. गिरिराज ने कहा कि इस लड़की को मुसलमान युवक ने गोली मार दी थी. वहीं आरोपी हॉस्पिटल मे भी आकर परिवार को धमका रहा है. आपको बताएं कि जिले के कई गांवों में इस तरह के मामले सामने आए हैं.

आतंकवाद पर लालू-नीतीश को घेरा: इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार, लालू यादव के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी आतंकवादियों के साथ खड़े रहने वाले लोग हैं. चाहे वो कश्मीर के आतंकवाद हों या फिर हमास के आतंकी. ये लोग वोट के कारण आतंकियों के साथ खड़े रहने वाले लोग हैं. ये देश का दुर्भाग्य है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बेगूसराय में लव जिहाद और लैंड जिहाद चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहने वाले दलित परिवार की बेटियां लगातार गायब हो रही हैं. ऐसे में हिन्दुओं से मेरी अपील है कि हिन्दू जागो, तभी आप सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये बेहद चिंता की बात है कि हमारी बेटियां गायब हो रही हैं लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें: सहरसा में लव जिहाद: फेसबुक पर फंसाया.. फेरे लेकर 3 साल किया शोषण, अब पहचानने से कर रहा इंकार

लव जिहाद का मामला बेहद गंभीर: गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में जहां मुस्लिम बहुल गांव है, वहां हिंदू बहू-बेटी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण में यह सब हो रहा है. नीतीश कुमार तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. कभी वह हिंदू की छुट्टी बंद करते हैं तो कभी उनके शासनकाल में हिदुओं की बेटी गायब हो जाती हैं.

"मैं जिला प्रशासन से कहना चाहता हूं कि अगर वह मुस्लिम बहुल इलाके में छानबीन करेंगे तो गांव में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों का जखीरा मिलेगा. अगर लव जिहाद को नहीं रोका गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे. मैं इस घटना के विरोध में गांव-गांव जाऊंगा. मैंने कंगन पहना है, चूड़ी नहीं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि बेगूसराय के गरीब-अमीर हिंदू एक हो जाएं और जगें. सभी एकत्रित होकर हिंदू बनें तभी हमारी सुरक्षा हो पाएगी"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री सह सांसद, बेगूसराय

लव जिहाद पीड़िता से मिले गिरिराज सिंह: इससे पहले गिरिराज सिंह ने अस्पताल में भर्ती लव जिहाद की शिकार लड़की से मुलाकात की. उन्होंने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की. गिरिराज ने कहा कि इस लड़की को मुसलमान युवक ने गोली मार दी थी. वहीं आरोपी हॉस्पिटल मे भी आकर परिवार को धमका रहा है. आपको बताएं कि जिले के कई गांवों में इस तरह के मामले सामने आए हैं.

आतंकवाद पर लालू-नीतीश को घेरा: इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार, लालू यादव के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी आतंकवादियों के साथ खड़े रहने वाले लोग हैं. चाहे वो कश्मीर के आतंकवाद हों या फिर हमास के आतंकी. ये लोग वोट के कारण आतंकियों के साथ खड़े रहने वाले लोग हैं. ये देश का दुर्भाग्य है.

Last Updated : Oct 19, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.