बेगूसराय: लोहिया नगर रेलवे फाटक अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने रविवार को सिर मुंडवा कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस विरोध के माध्यम से लोहिया में रेलवे फाटक 47ए पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग रखी गयी. इस दौरान रेल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई.
मौके पर मनीष कर्ण की अध्यक्षता में एक सभा की गई. आयोजित सभा को लोहिया नगर रेलवे फाटक अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा के समीर सिंह चौहान और प्रदीप क्षत्रिय ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संघर्ष मोर्चा ने पहले भी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अंडरपास की मांग की थी, लेकिन अभी तक रेलवे फाटक के नजदीक अंडरपास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है.
उत्तर बेगूसराय की लाइफ लाइन है रेलवे फाटक
बता दें कि लंबे समय से लोहियानगर रेलवे फाटक पर अंडर पास की निर्माण की मांग की जाती रही है. रेलवे फाटक अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा के सदस्य मनीष कर्ण ने कहा कि लोहिया नगर रेलवे फाटक उत्तर बेगूसराय की लाइफ लाइन है. प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं लोहिया नगर रेलवे फाटक के माध्यम से आते-जाते हैं. जिनके लिए रेलवे ओवरब्रिज पार करने में बहुत मुश्किल होती है.
रेलवे गेट को बंद करने का फैसला जनविरोधी
उन्होंने कहा कि साथ ही रिक्शा और ठेला के लिए भी रेलवे ओवरब्रिज की चढ़ाई आसान नहीं होती है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी रात के समय रेलवे ओवरब्रिज की यात्रा बेहद खतरनाक है. रात के समय कई आपराधिक घटनाएं भी रेलवे ओवरब्रिज पर हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि लोहिया नगर रेलवे गेट को बंद करने का फैसला पूरी तरह से जनविरोधी और अव्यवहारिक है, जिसका विरोध मोर्चा लगातार करता रहा है.